BSNL ने अपने Rs 525 और Rs 725 वाले पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किए हैं। कम्पनी ने अपने दोनों प्लान्स में यह बदलाव किए हैं। Rs 525 के पोस्टपेड प्लान में BSNL अब प्रतिमाह 40GB डाटा ऑफर कर रहा है जबकि पहले इस प्लान में केवल 15GB डाटा ही दिया जा रहा था। इसी तरह Rs 725 के पोस्टपेड प्लान में अब 50GB डाटा मिल रहा है। हालांकि, कम्पनी के Rs 499 वाले प्लान में यूज़र्स को प्रतिमाह 45GB डाटा दिया जाता है जो कि Rs 525 और Rs 725 प्लान्स से बेहतर है।
BSNL का Rs 499 वाला पोस्टपेड प्लान चुनिंदा सर्किल में ही उपलब्ध है लेकिन Rs 525 और Rs 725 के प्लान्स BSNL के सभी सर्कल्स में उपलब्ध हैं। देश भर में इन प्लान्स में बदलाव किया गया है और नए लाभ प्रभावी भी हो चुके हैं। BSNL अपने प्रीपेड प्लान्स के लिए काफी लोकप्रिय है लेकिन इन पोस्टपेड प्लान्स को देख कर कहा जा सकता है कि कम्पनी इन पोस्टपेड यूज़र्स पर भी ख़ास ध्यान दे रही है।
Rs 525 के प्लान में BSNL कुल 40GB डाटा ऑफर कर रहा है और Rs 725 के पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को कुल 50GB डाटा मिल रहा है। ये दोनों प्लान्स कम्पनी के Rs 399 और Rs 799 वाले पोस्टपेड प्लान्स के बीच आ गए हैं, जो 30GB और 60GB डाटा ऑफर करते हैं। लेकिन इन दोनों प्लान्स में डाटा कैरी फॉरवर्ड का विकल्प नहीं दिया गया है।
डाटा बेनिफिट के अलावा, Rs 525 और Rs 725 के पोस्टपेड प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं जिसमें कोई FUP लिमिट शामिल नहीं है। इन प्लान्स में यूज़र्स को एक साल के लिए Rs 999 की कीमत का अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। बीएसएनएल अब भी भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया से पीछे ही है। Rs 499 के पोस्टपेड प्लान में एयरटेल और वोडाफोन आईडिया कुल 75GB डाटा ऑफर करते हैं। इन दोनों प्लान्स में भी यूज़र्स को अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं।