BSNL ने बदला अपना Rs 551 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अब 90 दिनों के लिए मिल रहा 5GB डेली डाटा

BSNL ने बदला अपना Rs 551 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अब 90 दिनों के लिए मिल रहा 5GB डेली डाटा
HIGHLIGHTS

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 5GB दैनिक हाई-स्पीड डाटा लाभ के साथ Rs 551 प्रीपेड रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है

राज्य के स्वामित्व वाले ऑपरेटर रुपये के साथ किसी भी बंडल किए गए वॉयस कॉलिंग या एसएमएस संदेश लाभ की पेशकश नहीं कर रहे हैं

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 5GB दैनिक हाई-स्पीड डाटा लाभ के साथ Rs 551 प्रीपेड रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है। राज्य के स्वामित्व वाले ऑपरेटर रुपये के साथ किसी भी बंडल किए गए वॉयस कॉलिंग या एसएमएस संदेश लाभ की पेशकश नहीं कर रहे हैं। Rs 551 प्रीपेड रिचार्ज प्लान जो कलकत्ता, झारखंड, और तमिलनाडु जैसे क्षेत्रों में रहते हैं। बीएसएनएल द्वारा 270 दिनों की वैधता के साथ Rs 999 वाला प्रीपेड प्लान भी बाजार में मौजूद है। टेल्को ने हाल ही में रुपये पर 71-दिन की अतिरिक्त वैधता की पेशकश अपने Rs 1,999 वाले का प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ की है।

बीएसएनएल झारखंड साइट पर लिस्टिंग के अनुसार, अपडेट किये गए Rs 551 प्रीपेड रिचार्ज प्लान 90 दिनों के लिए दैनिक आधार पर 5GB हाई-स्पीड डाटा ऑफर कर रहा है। यह प्लान व्यक्तिगत रिंग बैक टोन (PRBT) तक भी पहुँच भी प्रदान करता है। इसके अलावा, दिए गए हाई-स्पीड डाटा  एलोकेशन को 5GB डाटा के बाद प्लान स्पीड को 80Kbps कर देता है।

अगर हम बदले हुए Rs 551 वाले BSNL प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में वॉयस कॉलिंग या एसएमएस संदेश लाभ को शामिल नहीं किया गया है। झारखंड साइट पर इसकी लिस्टिंग के अलावा, अपडेट Rs 551 प्रीपेड प्लान असम, कलकत्ता और तमिलनाडु जैसे सर्किलों में भी आपको मिल रहा है।

Rs 551 प्रीपेड रिचार्ज प्लान बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में पूरी तरह से नया नहीं है क्योंकि टेल्को मूल रूप से मार्च 2018 में समान मूल्य के साथ पेश किया था। लेकिन इसमें मूल रूप से प्रति दिन 1.5GB हाई-स्पीड डाटा और PRBT तक मुफ्त पहुंच शामिल थी। इस प्लान को कंपनी के Rs 118 और Rs 379 वाले प्लान्स के साथ लॉन्च किया गया था।

गौरतलब को ही अभी हाल ही में कंपनी की ओर से Rs 999 वाला प्लान भी लॉन्च किया था। Rs 999 वाले प्रीपेड BSNL Plan में आपको दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य नेटवर्क के लिए 250 मिनट रोजाना दिए जा रहे हैं। हालाँकि SMS की सुविधा आपको इस प्लान में नहीं मिल रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आप दो महीने के लिए बीएसएनएल की हेलो ट्यून्स का भी लाभ उठा सकते हैं। जहां अभी तक इस प्लान में आपको 240 दिनों के वैधता मिल रही थी, वहां BSNL के नए ऑफर के तहत अब आपको 15 फरवरी से 31 मार्च के बीच रिचार्ज करने पर Rs 999 वाले रिचार्ज प्लान में Rs 270 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है। 

इसके अलावा, BSNL की ओर से अभी हाल ही में अपने एक अन्य प्लान की वैलिडिटी में भी इजाफा किया था. BSNL के Rs 1,999 के प्लान में अब आपको 436 दिन की अवधि मिल रही है और यह ऑफर 15 फरवरी तक मान्य है। इस प्लान में हर रोज़ किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए 250 मिनट मिलते हैं और साथ ही यूज़र्स को BSNL TV सब्सक्रिप्शन, BSNL ट्यून्स सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। आपको बता दें कि Rs 1,999 का prepaid recharge plan केवल चेन्नई, तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में ही उपलब्ध है।

BSNL ने हाल ही में अपने Rs 1,188 के ‘Marutham’ प्रीपेड प्लान की अवधि को कम कर के 300 दिन कर दिया है। यह लम्बी-अवधि वाला प्लान Marutham भी चेन्नई और तमिलनाडू सर्किल में ही उपलब्ध है। प्लान में अब 345 दिनों के बजाए 300 दिनों की अवधि मिलती है। BSNL ने अपने इस प्लान को जुलाई 2019 में लॉन्च किया था और यह प्लान प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए प्रमोशन ऑफर के तहत आया था।

BSNL के इस प्लान के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo