भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने दो पोस्टपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किये हैं, आपको बता देते हैं कि यह बदलाव कंपनी के Rs 525 और Rs 725 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान्स में हुए हैं। अगर हम अभी तक इन प्लान्स में मिल रहे डाटा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि अब इन प्लान्स में आपको डबल डाटा मिल रहा है। इस बदलाव के बाद अब यह प्लान्स एयरटेल और वोडाफोन को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम हो गए हैं।
आपको बता देते हैं कि Rs 525 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान में अब आपको 40GB डाटा मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको 15GB डाटा का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम एक ओर Rs 725 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि अब आपको इस प्लान में 50GB डाटा मिल रहा है।
हालाँकि एक ख़राब बात यहाँ यह है और इसी के कारण BSNL अन्य कुछ कंपनियों से पीछे भी हो जाती है कि इसमें पोस्टपेड प्लान्स के साथ डाटा कैरी फोर्वडिंग की सुविधा नहीं है। यही एक बड़ा कारण है कि सबसे बेहतर प्लान होने के बाद भी बीएसएनएल कहीं न कहीं निजी कंपनियों से अलग हो जाता है।
आपको बता देते हैं कि वैसे तो इसके बारे में ऊपर भी चर्चा हो चुकी है लेकिन आपको बता दें कि BSNL के Rs 525 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान में अब आपको 40GB डाटा प्रतिमाह के रेंटल के साथ मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम Rs 725 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 50GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही आपका यह जानना भी जरुरी है ककी BSNL के यह दोनों ही प्लान Rs 399 और Rs 799 की कीमत में आने वाले प्लान्स के बीच आते हैं। अगर हम Rs 399 और Rs 799 वाले प्लान की चर्चा करें तो इनमें आपको 40GB और 60GB डाटा का लाभ मिल रहा है।
इन दोनों ही प्लान्स में जिनके बारे में हम शुरुआत से चर्चा करे रहे हैं, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं, इसके अलावा इनमें आपको कोई भी FUP लिमिट भी नहीं मिल रहा है, साथ ही 100SMS भी आपको रोजाना इन प्लान्स में मिलते हैं साथ ही आपको इन प्लान्स के साथ एक साल का Rs 999 की कीमत में आने वाला अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी फ्री में एक दिया जा रहा है।