भारत संचार निगम लिमिटेड ने पिछले महीने फेस्टिव ऑफर्स के अलावा कुछ बढ़िया ऑफर्स पेश नहीं किए थे लेकिन अब कम्पनी ने अपने Rs 29 के प्रीपेड रिचार्ज में बदलाव किए हैं, यह प्लान इंडस्ट्री में बेस्ट एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान था। बीएसएनएल ने इस प्लान को सभी सर्किल में लागू किया है जहां टेलिकॉम कम्पनी ऑपरेट करती है। BSNL इस प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स ऑफर करता है लेकिन यह लाभ केवल उन सर्कल्स में मिलता है जहां कम्पनी ऑपरेट करती है। इसके अलावा कम्पनी इस प्लान में 1GB डाटा और 300 SMS दे रही है।
इससे पहले Rs 29 के प्रीपेड प्लान में BSNL प्रतिदिन 2GB डाटा, होम सर्कल में अनलिमिटेड कॉल्स, नेशनल रोमिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रहा था और इस प्लान की वैधता 7 दिनों की थी। लेकिन अब इस प्लान में यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दी जाएगी लेकिन मुंबई और दिल्ली सर्किल में स्टैण्डर्ड कॉल्स चार्जेस देने होंगे। अब इस प्लान में पूरी वैधता के लिए केवल 1GB डाटा और 300 SMS दिए जा रहे हैं।
इस प्लान की वैधता अब भी 7 दिनों की ही है और यूज़र्स अनलिमिटेड सोंग चेंज के साथ फ्री हेलो ट्यून का लाभ उठा सकते हैं।
Rs 9 के प्रीपेड रिचार्ज में बीएसएनएल अनलिमिटेड होम सर्किल और नेशनल रोमिंग कॉल्स ऑफर कर रहा है, और मुंबई और दिल्ली सर्कल में यूज़र्स को यह लाभ नहीं मिल रहा है। यूज़र इस प्लान में 100MB डाटा, 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं और इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। BSNL इससे पहले Rs 9 के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 2GB डाटा और 100 SMS ऑफर कर रहा है।
रिलायंस जियो, वोडाफोन आईडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल सभी Rs 50 की कीमत के लगभग साप्ताहिक प्लान पेश कर रहे हैं। बात करें जियो कि तो Rs 52 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में सात दिनों के लिए प्रतिदिन 150MB, सभी भारतीय नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 70 टेक्स्ट मैसेज मिल रहे हैं और साथ ही यूज़र्स को जियो के प्रीमियम ऐप्स जैसे जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक और जियोटीवी जैसे कई ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है।
इसके अलावा भारती एयरटेल के Rs 59 के प्रीपेड प्लान में 7 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 1GB 2G/3G/4G डाटा मिल रहा है। वोडाफोन आईडिया के Rs 47 की कीमत में आने वाला प्रीपेड प्लान वैसे तो साप्ताहिक वैधता के साथ नहीं आता है लेकिन यह 28 दिनों की वैधता के साथ 125 मिनट वॉयस कॉल्स और 500MB डाटा ऑफर करता है।