भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स ऑफर करने के लिए प्रीपेड प्लांस को रिवाइज़ किया है। कंपनी ने यह भी बताया कि अपने SMS बेनिफ़िट को महानगर टेलीफ़ोन निगम लिमिटेड (MTNL) तक बढ़ा रही है।
BSNL Chennai द्वारा पोस्ट किए गए सर्क्युलर के मुताबिक, कंपनी कुल 25 प्रीपैड प्लांस, प्रीपैड वाउचर और फ़र्स्ट रीचार्ज कूपन पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर कर रही है। कंपनी होम और नेशनल रोमिंग में फ्री वॉयस कॉल्स ऑफर कर रही है जिसमें दिल्ली और मुंबई का MTNL नेटवर्क रोमिंग एरिया भी शामिल है। कंपनी ने बताया है कि STV 99, STV 104, STV 349 और STV 447 में प्रतिदिन की 250 मिनट की FUP लिमिट मिलेगी।
बीएसएनएल Rs 97, Rs 118, Rs 187, Rs 199, Rs 247, Rs 298, Rs 349, Rs 399, Rs 447, Rs 499 और Rs 1,098 प्रीपैड प्लान इस्तेमाल करने वालों को MTNL रोमिंग एरिया के लिए भी प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करेगा। यह लाभ PVs और FRVs पर भी मान्य है जिसकी कीमत Rs 106, Rs 107, Rs 153, Rs 186, Rs 365, Rs 429, Rs 485, Rs 666, Rs 997, Rs 1,699 और Rs 1,999 से शुरू होती है।
इसी बीच बीएसएनएल ने तमिलनाडू सर्कल में Rs 96 वाले प्रीपैड रीचार्ज प्लान की वैधता कम कर दी है। इस प्लान को Vasantham Gold plan या PV96 के नाम से जाना जाता है। अब इस प्लान की वैधता को 30 दिन कर दिया है।