BSNL ने अपने Rs 699 की कीमत में आने वाले ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किये हैं, अब इस प्लान में आपको बेहतर डाउनलोड स्पीड और हायर FUP मिल रही है, इसका मतलब है कि यह प्लान और अधिक दमदार हो गया है।
रिलायंस जियो गीगाफाइबर को जल्द ही शुरू कर दिया जाने वाला है, हालाँकि इसके पहले ही BSNL ने अपने Rs 699 वाले ब्रॉडबैंड प्लान में कुछ बदलाव किये हैं। कंपनी ने अपने इस प्लान में बदलाव मात्र चेन्नई सर्कल में ही किया है, क्योंकि यह प्लान इसी क्षेत्र में उपलब्ध है। इसके अलावा इस सर्कल में कंपनी के पास और भी कई प्लान्स हैं जैसे Rs 695, Rs 799 और अन्य।
इस बदलाव के बाद आपको बता दें कि अब इस प्लान में आपको तेज़ डाउनलोड स्पीड मिल रही है, इसके अलावा FUP लिमिट को भी दोगुना कर दिया गया है। यह कंपनी के कई अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स का ही हिस्सा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते भी आपको इस प्लान में 2 Mbps की स्पीड मिल सकती है।
आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको बदलाव के बाद 700GB FUP लिमिट मिल रही है, जो आपको 20Mbps की स्पीड के साथ मिल रही है। हालाँकि FUP पर चल रही बड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद आपको कंपनी की ओर से 2Mpbs की स्पीड तो मुगिया कराई ही जानी है।
यह 720p क्वालिटी पर यूट्यूब विडियो आदि देखने के लिए बढ़िया है। इसके पहले तक इस प्लान में आपको 10Mbps की स्पीड मिल रही थी, हालाँकि अब यह आपको 20Mbps की स्पीड के साथ मिल रही है।