इसे जियोगीगाफाइबर का असल ही कहेंगे, क्योंकि BSNL ने अपने Rs 249 में आने वाले प्लान में मिलने वाला ऑफर्स को तीन गुना तक बढ़ा दिया है। इस प्लान में आपको अन्य नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी मिल रही हैं।
हम काफी समय से देख रहे हैं कि जियोगीगाफाइबर के आने से पहले ही एयरटेल और BSNL ने अपने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किये थे, और अब एक बार फिर से BSNL ने अपने BB249 की कीमत में आने वाले ब्रॉडबैंड प्लान में कुछ बड़े बदलाव किये हैं। इस प्लान की कीमत जैसे कि हमने आपको बताया कि मात्र Rs 249 ही है। अब कंपनी ने इसे और भी बेटर बना दिया है।
इस प्लान में बड़े बदलाव के बाद आप इसे अब लगभग 15GB FUP डाटा अलाउंस के रूप में ले सकते हैं, यह इसपर मिल रहे असल डाटा से लगभग तीन गुना ज्यादा है। इस प्लान में यह बदलाव देशभर में किये गए हैं, और यह 1 सितम्बर से प्रभावी रूप से लागु हो जाने वाले हैं।
हालाँकि इस बड़े बदलाव के अलावा इस प्लान में मिल रही अन्य सुविधा वैसी ही हैं, जैसी आपको पहले मिल रही थी। इसकी स्पीड की अगर बात करें तो इसमें आपको FUP लिमिट तक 8Mbps की स्पीड मिल रही है, हालाँकि इसके बाद यह स्पीड मात्र 1Mbps की रह जाती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी मिल रही हैं, जो आपको 10:30PM से 06:00PM रोजाना है।
हालाँकि अंत में आपको यह भी बता दें कि यह प्लान सालाना रेंटल फैसिलिटी के साथ आता है, इसका मतलब है कि इस प्लान के लिए आपको Rs 2,739 अदा करने होंगे, हालाँकि इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि आपको मात्र 11 महीने के लिए ही पैसा देना पड़ रहा है, उसके बाद का एक महीना आप इस प्लान को फ्री में इस्तेमाल करने वाले हैं।