BSNL ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल में अपने Rs 10 और Rs 20 के टॉक टाइम रिचार्ज प्लान्स को रिमूव कर दिया है। इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन आईडिया भी यह रास्ता अपना चुके हैं। बीएसएनएल ने अपने इन दोनों रिचार्ज को ऑनलाइन पोर्टल्स से हटाया है लेकिन उपभोक्ता फिजिकल वाउचर्स के ज़रिए रिचार्ज प्लान एक्टिव कर सकते हैं। अभी केवल आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में ही ये रिचार्जेस हटाए गए हैं। इन प्लान्स को यूज़र्स बीएसएनएल एप्प, बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम और पोपुलर रिचार्ज पोर्टल्स द्वारा एक्टिवेट नहीं किया जा सकता है लेकिन अन्य सर्किल्स में अभी भी इन रिचार्ज का लाभ उठाया जा सकता है।
एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने अपने सभी बेसिक टॉक टाइम रिचार्ज Rs 10, Rs 20, Rs 30, Rs 50, Rs 100, Rs 500 आदि को रिमूव कर दिया था। हालांकि, उपभोक्ताओं की डिमांड पर Rs 50 और Rs 500 के टॉक टाइम प्लान्स को वापिस शामिल कर दिया गया है। BSNL ने इस रास्ते को पूरी तरह नहीं अपनाया है लेकिन यह थोड़ा अलग और दिलचस्प है जिसे प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनियां भी अपनाने के बारे में सोच सकती हैं।
BSNL ने अभी अपने Rs 10 और Rs 20 ऑनलाइन टॉक टाइम प्लान्स को रिमूव किया है लेकिन Rs 30, Rs 50, Rs 100, Rs 110 आदि प्लान्स को अब भी पोर्टल में रखा गया है।
Airtel और Vodafone Idea ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मिनिमम रिचार्ज स्कीम को लागू कर दिया है जिसके तहत यूज़र्स को हर 28 दिनों में Rs 24 का रिचार्ज करना होगा। इस स्कीम के बाद एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के उपभोक्ताओं की संख्या में कमी होती देखी जा रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!