BSNL (बीएसएनएल) अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक रिचार्ज मुहैया कराने के लिए जाना जाता है। कंपनी के पास हर बजट श्रेणी और लगभग हर जरूरत के हिसाब से एक रिचार्ज प्लान है। हालांकि, कंपनी के पास देश में हर जगह 4G का न होना और 5G नेटवर्क का अभाव होना एक बड़ी कमी के तौर पर देखा जाता है। यहीं पर कहीं न कहीं निजी टेलिकॉम कंपनी जैसे रिलायंस जियो और एयरटेल बाजी मार ले जाते हैं। हालांकि, अब ऐसे लग रहा है कि बीएसएनएल की ओर से जियो-एयरटेल की खटिया खड़ी करने की पूरी तैयार कर ली गई है? असल में कंपनी के पास एक कम कीमत वाला एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जो ग्राहकों को धमाकेदार बेनेफिट ऑफर करता है। इस प्लान की कीमत 201 रुपये है, ऐसा कह सकते है कि इस रिचार्ज प्लान में वाकई जियो एयरटेल की खटिया खड़ी करने की पावर है? आइए बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगर आप BSNL के इस रिचार्ज प्लान को खरीदना चाहते हैं तो जाहिर है कि आपको इसके बेनेफिट आदि भी देख लेने चाहिए। असल में आपको बता देते है कि इस रिचार्ज प्लान की कीमत 201 रुपये है। इस प्राइस के साथ आपको बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में 300 मिनट की कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि आप बीएसएनएल रिचार्ज के साथ लंबी कॉलिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio बनाम Airtel: मिलेगा Unlimited 5G Data; देखें किस कंपनी के पास है सबसे बेस्ट वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में आपको 90 दिनों के लिए जो भी कुछ दिया जा रहा है, इतना ही आपको इस रिचार्ज प्लान के साथ मिलता है। इसका मतलब है कि 201 रुपये में आने वाले इस प्लान को आप 90 दिनों के लिए बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में 6GB डेटा 90 दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा प्लान में 300 मिनट की कॉलिंग भी ऑफर की जाती है। इतना ही नहीं यह प्लान आपको 99 SMS भी दे रहा है। कुलमिलाकर इस रिचार्ज प्लान को आप एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान कह सकते हैं जो कम कीमत में आपको लंबे समय के लिए लाभ दे रहा है।
अगर आप यह समझना चाहते हैं कि आखिर 201 रुपये के कीमत में यह प्लान आपके लिए कैसा होने वाला है तो हम आपको इसकि 2 खूबियों और 2 खामियों के बारे में बताने वाले हैं। जिसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि बीएसएनएल का यह प्लान आपके लिए कैसा रहने वाला है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
यह भी पढ़ें: Jio को लगा बड़ा झटका पर BSNL के इस प्लान ने जीत लिया सबका दिल, एयरटेल का धंधा चोपट?