BSNL ने फिर से लॉन्च किया अपना ये धमाकेदार Recharge Plan, देखें किस कीमत में आता है
सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक एंट्री-लेवल फाइबर (Fiber) ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) फिर से लॉन्च किया है
प्लान (Plan) 1000GB डेटा उपयोग तक 30Mbps डाउनलोड स्पीड (Speed) प्रदान करती है
डेटा को इस्तेमाल करने के बाद आपको मात्र 2Mbps की ही स्पीड (Speed) मिलने वाली है। यह प्लान (Plan) 90 दिनों की प्रमोशनल अवधि के लिए उपलब्ध है
सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक एंट्री-लेवल फाइबर (Fiber) ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) फिर से लॉन्च किया है। प्लान (Plan) 1000GB डेटा उपयोग तक 30Mbps डाउनलोड स्पीड (Speed) प्रदान करती है। हालांकि डेटा को इस्तेमाल करने के बाद आपको मात्र 2Mbps की ही स्पीड (Speed) मिलने वाली है। यह प्लान (Plan) 90 दिनों की प्रमोशनल अवधि के लिए उपलब्ध है। 6 महीने बाद यूजर्स को फाइबर (Fiber) बेसिक 449 रुपये वाले प्लान (Plan) में छह महीने बाद शिफ्ट किया जाएगा। फाइबर (Fiber) एक्सपीरियंस बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है। इस प्लान (Plan) में आपको किसी भी नेटवर्क में बिना किसी अलग से चार्ज के अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
किस कीमत में आता है BSNL का यह प्लान (Plan)
449 रुपये के फाइबर (Fiber) ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) को हाल ही में अन्य ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) के साथ नियमित किया गया था। 449 रुपये का प्लान (Plan), जिसे फाइबर (Fiber) बेसिक प्लान (Plan) भी कहा जाता है, यह प्लान (Plan) 3.3TB स्पीड (Speed) या 3300GB FUP लिमिट तक 30Mbps स्पीड (Speed) देता है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड (Speed) घटकर 2Mbps हो जाती है। इस प्लान (Plan) को चुनने वाले यूजर्स को भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट
बीएसएनएल (BSNL) भारत फाइबर (Fiber) सुपरस्टार प्रीमियम 1: इस प्लान (Plan) की कीमत 749 रुपये है और यह 100GB तक 100Mbps की स्पीड (Speed) देता है जिसे बाद में स्पीड (Speed) घटकर 5Mbps रह जाती है। यह प्लान (Plan) अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर सभी सर्किलों में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस
बीएसएनएल (BSNL) भारत फाइबर (Fiber) सुपरस्टार प्रीमियम 2: इस प्लान (Plan) की कीमत 949 रुपये है और यह 200GB तक 150Mbps की स्पीड (Speed) देता है जिसे बाद में यह स्पीड (Speed) घटाकर 10Mbps कर दी जाती है। यह प्लान (Plan) अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर सभी सर्किलों में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
टेल्को अपने नियम और शर्तों में नोट करता है कि यदि ग्राहक उपरोक्त प्लान (Plan) फाइबर (Fiber) प्रीमियम, और फाइबर (Fiber) अल्ट्रा से बाहर निकलता है, तो डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम प्लान (Plan) बंद कर दी जाएगी, और डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम प्लान (Plan) सदस्यता भी आगे आपको नहीं दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
Airtel, Jio और Excitel भी एंट्री-लेवल ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) पेश करते हैं। JioFiber के 399 रुपये के ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) में 30Mbps की स्पीड (Speed) पर अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। यह प्लान (Plan) किसी ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ नहीं आता है लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम 499 रुपये में ब्रॉडबैंड (Broadband) प्रदान करता है जो 40Mbps तक की स्पीड (Speed) के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट देता है और अन्य अतिरिक्त लाभों में एयरटेल एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक और शॉ अकादमी की सदस्यता शामिल है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप में वूट बेसिक, इरोज नाउ, हंगामा प्ले, शेमारू एम और अल्ट्रा का एक्सेस शामिल है। एक महीने की वैलिडिटी के लिए एक्साइटल 100Mbps, 200Mbps और 300Mbps स्पीड (Speed) के साथ क्रमश: 699 रुपये, 849 रुपये और 999 रुपये में अनलिमिटेड डेटा देता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile