आपको बता दें कि 2018 में हुए MWC में टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा था कि देश में 2019 के अंत तक लगभग 1 मिलियन वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाने वाले हैं। अब नई पहल को देखकर ऐसा लग रहा है कि टेलीकॉम कंपनियां इस ओर काम करना शुरू कर रही हैं। आपको बता दें कि इस पहल में BSNL शामिल हो गया है, कंपनी की ओर से देश के अलग अलग भागों में वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाये जा रहे हैं। बीएसएनएल यहाँ अपने कदम इस ओर तेज़ी से बढ़ा रहा है, वहां वोडाफोन और एयरटेल जैसे निजी खिलाड़ी इस ओर काफी देरी से बढ़ रहे हैं। हालाँकि काम सभी कर रहे हैं।
आपको बता देते हैं कि टेलीकॉम टॉक की एक खबर में ऐसा सामने आ रहा है कि बीएसएनएल यूजर्स को इस वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए पैसों की जरूरत होने वाली है। इसके बाद ही वह अपने फोन के माध्यम से इन इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकने वाले हैं। अभी हाल ही में बीएसएनएल की ओर से इस ओर कदम बढ़ाते हुए अपने चार प्लान्स की घोषणा की है। यह प्लान Rs 100 की कीमत के अंदर आते हैं।
इस पोर्टफोलियो में पहला प्लान Rs 19 का है, जिसमें आपको 2GB डाटा दो दिन की वैधता के साथ मिलने वाला है, इसके अलावा अगर हम दूसरे प्लान की चर्चा करें तो यह Rs 39 की कीमत का है, और इसमें आपको 7GB डाटा के साथ सात दिनों की ही वैधता भी मिल रही है।
अगले प्लान की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस पोर्टफोलियो में एक अन्य प्लान Rs 59 की कीमत का है, जो आपको 15GB डाटा के साथ 15 दिनों की ही वैधता भी उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा अगर हम अंतिम प्लान की चर्चा करें तो यह लगभग Rs 69 की कीमत में आता है, और इसमें आपको 30GB डाटा के साथ 28 दिनों की वैधता मिल रही है। यह बात भी यहाँ ध्यान रखने वाली है कि BSNL देश में लगभग 30,419 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगभग 16,367 साइट पर लगा चुका है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Airtel और Jio की भीडंत में कौन निकला आगे?
BSNL की Bharat Fiber सर्विस हुई लॉन्च…