BSNL ने Rs. 120, Rs. 160, और Rs. 220 के रिचार्ज पर Rs. 130, Rs. 180, और Rs. 220 का टॉकटाइम ऑफर किया है.
जब से रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री ली है, तब से सभी प्राइवेट ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया ने डाटा प्राइस को कम कर दिया है, जिससे लोग पोर्ट करके रिलायंस जियो के साथ न जुड़ें. अब BSNL भी ऐसा ही कर रहा है, BSNL ने अन्य ऑपरेटर्स की तरह स्वतंत्रता दिवस, ओणम आदि उत्सवों पर कई अच्छे ऑफर्स पेश किए हैं. Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, BSNL ने Rs. 20, Rs. 40, Rs. 60, और Rs. 80 जैसे रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम पेश किया है, वहीं Rs. 120, Rs. 160, और Rs. 220 के रिचार्ज पर Rs. 130, Rs. 180, और Rs. 220 का टॉकटाइम ऑफर किया है.
डाटा प्लान की बात करें तो, BSNL के Rs. 78 के प्लान में 5 दिन के लिए 1GB डाटा मिलता है, जबकि अभी के लिए इस प्लान में 2GB डाटा मिल रहा है. इसी तरह, Rs. 198 के प्लान में पहले 28 दिन के लिए 1GB डाटा मिलता था वहीं अब इस रिचार्ज में 2GB डाटा मिलेगा. Rs. 291 के रिचार्ज में 4.4GB और Rs. 561 के रिचार्ज में 60 दिनों के लिए 10GB डाटा मिल रहा है. यह तीनों ऑफर्स 20 अगस्त तक प्रीपेड ग्राहकों के लिए मान्य रहेंगें.
BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि यह सभी बेनेफिट्स और अन्य सभी वोइस/एसएमएस, स्पेशल टेरिफ वाउचर (STV) और कॉम्बो वाउचर के बेन्फिट्स अब नेशनल रोमिंग में भी काम करेंगें और 15 अगस्त से यह बेनेफिट्स लागू हो जाएंगें. BSNL बोर्ड के डायरेक्टर, R.K.Mittal ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि,” इस स्कीम से आर्म्ड फोर्स पर्सनल, प्रोफेशनल्स, बिज़नेस पर्सन और स्टूडेंट्स को फायदा होगा."