BSNL के पास 2,500 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में 20 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम है. इसके जरिए वह लाइसेंस संबंधी किसी बाधा के बिना 4G सेवा शुरू कर सकती है.
BSNL जल्द ही 14 टेलीकॉम सर्किल में अपनी 4G सेवा शुरू करेगी. इन सर्किल में BSNL के पास उदारीकृत व्यवस्था के तहत आने वाला 20 मेगाहर्ट्ज़ ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (BWA) स्पेक्ट्रम हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, BSNL के पास 2,500 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में 20 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम है. इसके जरिए वह लाइसेंस संबंधी किसी बाधा के बिना 4G सेवा शुरू कर सकती है. वैसे बता दें कि कंपनी चंडीगढ़ में अपनी 4G सर्विस पहले ही शुरू कर चुकी है. बता दें कि, BSNL 4G सर्विस पेश करने के लिए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल और केपेक्स मॉडल की संभावना तलाश रही है.
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनियों ने अपनी 4G सेवा भारत में शुरू की है. वहीं जल्द ही रिलायंस जीयो भी अपनी 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने की तैयारी में है.