BSNL नहीं है Jio, Airtel या Vi से पीछे, दो रिचार्ज प्लान के साथ दे रहा है फ्री OTT बेनिफ़िट

BSNL नहीं है Jio, Airtel या Vi से पीछे, दो रिचार्ज प्लान के साथ दे रहा है फ्री OTT बेनिफ़िट
HIGHLIGHTS

BSNL के ये प्लान आते हैं फ्री OTT बेनिफ़िट के साथ

Jio, Airtel और Vi के अलावा, इन प्लांस में मिलते हैं बढ़िया लाभ

Rs 98 के प्लान में मिलती है 22 दिन की वैधता

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की तरह फ्री OTT बेनिफ़िट ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को दो 4G डाटा वाउचर ऑफर कर रहा है जो OTT प्लेटफॉर्म के फ्री सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इन प्लांस के बारे में…

BSNL 4G डाटा वाउचर के लाभ

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 8 series हुई लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग से है लैस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कई ऐसे वाउचर पेश करता है जो थोड़े बहुत डाटा के साथ आते हैं लेकिन कंपनी के दो प्लान Rs 98 और Rs 447 के साथ OTT का लाभ भी मिल रहा है। Rs 98 के प्लान में 22 दिन के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। प्लान में Eros Now Entertainment का फ्री बेनिफ़िट भी मिल रहा है। प्लान के तहत डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घट कर 40Kbps रह जाती है। डाटा-ओन्ली वाउचर होने के नाते प्लान में एसएमएस या अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ नहीं मिल रहा है।

bsnl 4g data voucher

BSNL यूजर्स को Rs 447 की कीमत में भी प्लान ऑफर कर रहा है जो 100GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में मिलने वाला डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 80Kbps हो जाती है। प्लान की खास बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी मिल रहा है। इसके अलावा, यूजर्स को फ्री BSNL ट्यून्स का एक्सेस और Eros Now Entertainment का OTT सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: हॉटस्टार, या ज़ी5 पर नहीं बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है Bhool Bhulaiyaa 2

बीएसएनएल के ये दो डाटा वाउचर हैं जो OTT सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं।

इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo