BSNL यूजर्स की हो गई चांदी! 90 दिनों वाला स्पेशल प्लान इतने सस्ते में, देखें इसके तोडू बेनेफिट्स

Updated on 07-Jan-2025
HIGHLIGHTS

BSNL के पास भारत में सबसे सस्ते 90 दिनों वाले प्रीपेड प्लांस में से एक है।

जिस प्लान की हम यहाँ बात कर रहे हैं वह 439 रुपए का STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) है।

बीएसएनएल घरेलू तकनीकी के साथ देशभर में अपना 4G रोलआउट कर रहा है।

अगर आप एक BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) यूजर हैं और सर्विस वैलीडिटी वाला रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो इस सरकारी कंपनी के पास भारत में सबसे सस्ते 90 दिनों वाले प्रीपेड प्लांस में से एक है। यह सच है कि बीएसएनएल ज्यादातर ग्राहकों के लिए पहली पसंद नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर हिस्सों में इसके हाई-स्पीड नेटवर्क्स की कमी है। ऐसे में थोड़ा धीरे लेकिन निश्चित तौर पर यह टेलिकॉम ऑपरेटर इस समस्या से निपट रहा है और घरेलू तकनीकी के साथ देशभर में अपना 4G रोलआउट कर रहा है।

आज हम BSNL की ओर से 90 दिनों की वैलीडिटी वाले एक किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में बात करेंगे, जिसके साथ यूजर्स अपनी SIM एक्टिव रखने के लिए और बेसिक बेनेफिट्स पाने के लिए रिचार्ज कर सकते हैं।

जिस प्लान की हम यहाँ बात कर रहे हैं वह 439 रुपए का STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) है। आइए इस प्लान पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि क्या चीज इसे BSNL की एक अनोखी पेशकश बनाता है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date; बॉबी देओल की लेटेस्ट सीरीज देखने के लिए ये बड़ी स्क्रीन वाले फोन रहेंगे बेस्ट, घर बैठे मिलेगा सिनेमा का मज़ा

BSNL का 439 रुपए वाला स्पेशल प्लान

बीएसएनएल 500 रुपए के अंदर एक 90 दिनों वाला सर्विस वैलीडिटी प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। यह उनसे बेहद ही किफायती है जो प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने यूजर्स को दे रहे हैं। यह प्लान बीएसएनएल का एक वॉइस वाउचर है और पूरी वैलीडिटी के लिए ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS ऑफर करता है। इस प्लान में आपको कोई डेटा बेनेफिट्स नहीं मिल रहे हैं, लेकिन जब कभी भी आपको डेटा की जरूरत हो तो आप किफायती डेटा वाउचर्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

यह वैलीडिटी प्लान खास उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो केवल वॉइस कॉलिंग का प्राइमरी बेनेफिट चाहते हैं। अगर यूजर्स अपनी सेकंडरी सिम को रिचार्ज करने के लिए प्लान तलाश रहे हैं तो यह उनके लिए एक डीसेंट ऑप्शन हो सकता है।

ऐसे ही किफायती प्लांस के कारण बीएसएनएल प्राइवेट टेल्कोज़ के सबस्क्राइबर बेस की की कीमत पर नए वायरलेस ग्राहक जोड़ने में कामियाब रहा। प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनियों में से किसी के भी पास अपने ग्राहकों के लिए ऐसा 90 दिनों वाला किफायती प्रीपेड प्लान उपलब्ध नहीं है। बीएसएनएल अपना 4G पूरी तरह से रोलआउट करने के बाद भारतीय बाजार में ऐसे प्लांस के साथ प्राइवेट टेल्कोज़ के साथ तगड़ा मुकाबला करने वाला है।

यह भी पढ़ें: मात्र 7 हजार रुपए में 5200mAh बैटरी के साथ Moto G05 हुआ इंडिया में लॉन्च, कैमरा और फीचर्स भी हैं धमाल!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :