भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) न केवल 50 रुपये की कीमत के अंदर आपको डेटा (Data) पैक प्रदान करता है, बल्कि उपयोगकर्ताओं को अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और इसी प्राइस रेंज में कई डेटा (Data) प्लान (Plan) भी ऑफर करता है। बीएसएनएल (BSNL) द्वारा पेश किए गए 50 रुपये से कम के दो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) हैं, और ये प्लान (Plan) उपयोगकर्ताओं के लिए 2GB तक डेटा (Data) प्रदान करते हैं। हम जिन दो प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं, वे 18 रुपये और 29 रुपये में आते हैं। हालांकि साफ है कि इन दोनों ही प्लांस की वैलिडिटी (Validity) बेहद ही कम होने वाली है। आइए जानते है कि आखिर BSNL की ओर से आपको 18 रुपये की कीमत में आने वाले BSNL 4G प्लान (Plan) के अलावा 29 रुपये के BSNL Recharge Plan में क्या ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free
बीएसएनएल (BSNL) अपने 18 रुपये के प्लान (Plan) को 2 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ ऑफर कर रहा है। इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता इस प्लान (Plan) और इसके लाभों का उपयोग करने के लिए प्रतिदिन लगभग 9 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और वीडियो कॉल के साथ रोजाना 1GB डेटा (Data) (यानि कुल 2GB डेटा (Data) मिलता है। हालांकि अगर आप डेटा (Data) की खपत पूरी तरह से कर लेते हैं तो आपको मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड भी कम हो जाने वाली है।
बीएसएनएल (BSNL) का 29 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) कुल 5 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। हालांकि इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कोई डेली डेटा (Data) बेनेफिट नहीं मिलता है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि प्लान (Plan) में आपको मात्र 1GB ही डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) का लाभ भी मिलता है। यह प्लान (Plan) उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया कहा जा सकता है, जो सिर्फ अपनी सिम को चालू रखना चाहते हैं। हालांकि मात्र 5 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के होने से भी यह एक परेशानी खड़ा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
बीएसएनएल (BSNL) द्वारा पेश किए गए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) जो 20 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत केवल 13 रुपये है और यह यूजर्स को 2GB का मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) प्रदान करता है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 1 दिन की है। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कोई कॉल (Call) बेनिफिट (benefit) शामिल नहीं है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कोई एसएमएस (SMS) बेनिफिट (benefit) भी नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत केवल 16 रुपये है और यह उपयोगकर्ताओं को 2GB का मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) प्रदान करता है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 1 दिन की है। यूजर्स इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कोई कॉल (Call) बेनिफिट (benefit) नहीं मिलता है। इस प्लान (Plan) में एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स (benefits) भी शामिल नहीं हैं।
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत केवल 19 रुपये है और यह उपयोगकर्ताओं को 2GB का मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) प्रदान करता है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 1 दिन की है। हालांकि, इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कोई कॉल (Call) बेनिफिट (benefit) शामिल नहीं है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कोई एसएमएस (SMS) बेनिफिट (benefit) भी नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
नोट: BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!