Jio, Airtel और Vi को बीएसएनएल के प्लान से मिल रही है पूरी टक्कर
टेलीकॉम कंपनियां आज के समय में अपने यूजर्स को बचाए रखने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश कर रही हैं ताकि कंपनी को अपने यूजर्स से हाथ न गंवाना पड़े। साल की शुरुआत में सभी निजी कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) आदि ने अपने प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) की कीमतें बढ़ाई थीं जिसके बाद यूजर्स ने दूसरी कंपनियों में माइग्रेशन शुरू कर दिया था। ऐसे में बीएसएनएल (BSNL) अपने PV2399 रुपये वाले प्लान के साथ 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी ऑफर कर रहा है। इस तरह प्लान में आपको कुल 425 दिनों की वैधता मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर 29 जून 2022 तक लागू रहेगा।
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है। साथ ही बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में हर रोज़ 100 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है।
आम तौर पर यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। कंपनी फिलहाल 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी ऑफर कर रही है। इस तरह बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स कुल 850GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं।