सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 429 रुपये में नया प्लान लांच किया है
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 429 रुपये में नया प्लान लांच किया है, जिसके तहत 90 दिनों के लिए असीमित वॉयल कॉल और एक जीबी डेटा रोजाना मिलेंगे. कंपनी ने यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर (केरल सर्किल को छोड़कर) मुफ्त वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी) 90 दिनों के लिए दी जाएगी तथा एक जीबी डेटा भी प्रतिदिन 90 दिनों तक मिलेगा.
बीएसएनएल के बोर्ड निदेशक (कंज्यूमर मोबाइल) आर. के. मित्तल ने कहा, "यह प्लान 429 रुपये में उपलब्ध है, यानी हर महीने 143 रुपये में असीमित वॉयस कॉल के साथ एक जीबी डेटा मिलेगा. यह वर्तमान बाजार परिदृश्य में सबसे प्रतिस्पर्धात्मक प्लान है."