BSNL ने किया Lava और Micromax के साथ गठबंधन

Updated on 06-Oct-2017
HIGHLIGHTS

BSNL जल्द ही Micromax और Lava द्वारा बनाए गए हैण्डसेट्स के लिए बंडल ऑफर्स की घोषणा करेगा.

BSNL टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने कम कीमत के मोबाइल फोंस ऑफर करने के लिए Micromax और Lava के साथ साझेदारी की है. यह कंपनी Micromax और Lava के साथ मिलकर BSNL ग्राहकों को कम कीमत के डिवाइसेज ऑफर करने की प्लानिंग कर रही है. यह टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर इन दोनों मोबाइल निर्माता कंपनियों के फोंस के लिए जल्द ही बंडल ऑफर्स पेश करेगा. 

BSNL के हैदराबाद टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट (HTD) के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर K Ramchand ने कहा, "BSNL ने अपने ग्राहकों को कम कीमत में मोबाइल फोंस प्रदान करने के लिए Micromax और Lava के साथ गठबंधन किया है. हम Micromax और Lava के हैण्डसेट्स के लिए बंडल ऑफर ले कर आ रहे हैं.”

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ने हैदराबाद टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट में वाई-फाई के साथ छह ग्रामीण एक्सचेंजों को चालू किया है और इस साल दिसंबर के अंत तक और अन्य 112 ऑपरेटिंग ग्रामीण एक्सचेंज होंगे.

BSNL ने हाल ही में Rs 429 का प्रीपेड टेरिफ प्लान पेश किया था, जिसके अंतर्गत अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा प्रतिदिन मिलता है और इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है. Ramchand ने यह भी बताया कि इस प्लान ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्कल में 3.5 लाख कनेक्शंस बढ़ाने में सहायता की. BSNL ऑफिशियल ने यह भी पुष्टि की है कि 68,000 ग्राहक हैदराबाद टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट में अपने मोबाइल नंबर से आधार आईडी लिंक करवा चुके हैं. 

Jio की 4G सर्विसेज़ लॉन्च होने के बाद से ही टेलीकॉम सेगमेंट में कई बदलाव आए हैं. सस्ते टेरिफ प्लान्स होने की वजह से बढ़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स के रेवेन्यू में काफी गिरावट आई है. अब कंपनियों के सामने सस्ता JioPhone एक नई चुनौती बन कर आ रहा है जो अन्य फीचर फोंस के मुकाबले ज़्यादा स्मार्ट है.   

JioPhone को टक्कर देने के लिए BSNL ने Micromax के Bharat One के लिए Micromax से साझेदारी की है. कहा जा रहा है कि Bharti Airtel भी एक 4G सपोर्टेड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो JioPhone को टक्कर देगा, इस फोन की कीमत Rs 2,500 होगी. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :