Plan एक फायदे अनेक! BSNL के इस प्लान उठा के पटक दिए सारे रिचार्ज, डेली ऑफर करता है 5GB डेटा

Plan एक फायदे अनेक! BSNL के इस प्लान उठा के पटक दिए सारे रिचार्ज, डेली ऑफर करता है 5GB डेटा
HIGHLIGHTS

वर्क फ्रॉम होम डेटा (Data) प्लान (Plan), जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह प्लान (Plan) खासतौर पर घर से अपने काम को अंजाम देने वाले लोगों के लिए पेश किया गया था

इन प्लांस को आज से लगभग दो साल पहले शुरू किया गया था, जब दुनिया भर में महामारी की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक यह प्लान (Plan) खासे प्रचलन में हैं

सबसे लोकप्रिय वर्क फ्रॉम होम प्लान (Plan) में से एक बीएसएनएल (BSNL) का है जो 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आपको डेली 5GB डेटा (Data) प्रदान करता है

वर्क फ्रॉम होम डेटा (Data) प्लान (Plan), जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह प्लान (Plan) खासतौर पर घर से अपने काम को अंजाम देने वाले लोगों के लिए पेश किया गया था। इन प्लांस को आज से लगभग दो साल पहले शुरू किया गया था, जब दुनिया भर में महामारी की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक यह प्लान (Plan) खासे प्रचलन में हैं। सबसे लोकप्रिय वर्क फ्रॉम होम प्लान (Plan) में से एक बीएसएनएल (BSNL) का है जो 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आपको डेली 5GB डेटा (Data) प्रदान करता है, इस प्लान (Plan) को लेने के बाद डेटा (Data) का टोटा कभी भी नहीं होने वाला है। 

यह प्लान (Plan) खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए जो ज्यादा इंटरनेट की तलाश में एक ऐसे प्लान (Plan) की चाह करते हैं जो उनकी इस चाह को पूरा कर सके। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो आपको बता देते है कि BSNL के पास एक 599 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है, जो आपको डेली 5GB डेटा (Data) ऑफर करता है, हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) भी मिलती है। 

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

बीएसएनएल (BSNL) वर्क फ्रॉम होम STV599 कैसे फायदे देता है प्लान (Plan) 

बीएसएनएल (BSNL) का स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी/STV) दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल रोमिंग क्षेत्र सहित अनलिमिटेड (Unlimited) मुफ्त वॉयस कॉलिंग (Calling) और नैशनल रोमिंग प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) डेली 5GB डेटा (Data) प्रदान करता है। हालांकि 5GB डेटा (Data) की की सीमा समाप्त होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड 80 Kbps तक कम हो जाती है। यह प्लान (Plan) एमटीएनएल नेटवर्क (Network) सहित किसी भी नेटवर्क (Network) पर प्रतिदिन 100 फ्री SMS प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है। 

यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 680 से लैस Oppo A36 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

BSNL के पास 251 रुपये वाला प्लान (Plan) भी है

बीएसएनएल (BSNL) 251 रुपये की कीमत वाला वर्क-फ्रॉम-होम प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी देता है। इस प्लान (Plan) में 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 70GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्लान (Plan) डेटा (Data)-स्पेसिफिक है और यूजर्स को इस प्लान (Plan) के साथ कॉलिंग (Calling) या एसएमएस का लाभ उठाने के लिए अलग से रिचार्ज (Recharge) करना होगा। कंपनी एक 151 रुपये की कीमत वाला वर्क-फ्रॉम-होम प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी ऑफर करती है। जो 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 40GB डेटा (Data) प्रदान करता है।  ये रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पैन इंडिया स्तर पर लागू हैं। उपयोगकर्ता बीएसएनएल (BSNL) ऑनलाइन रिचार्ज (Recharge) पोर्टल, माई बीएसएनएल (BSNL) ऐप, रिटेलर और अन्य थर्ड पार्टी साइटों के माध्यम से रिचार्ज (Recharge) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: TAGG ने शानदार डिस्प्ले और 24 स्पोर्ट्स मोड के साथ Verve Active स्मार्टवॉच की लॉन्च

नोट: BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo