संशोधित BSNL पैक प्रतिदिन 1GB और 1.5GB डाटा विकल्प के साथ आते हैं
BSNL ने अपने अनलिमिटेड कॉल और डाटा पैक की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. अपने प्रीपेड ग्राहकों को खुश करने के लिए BSNL ने 186 रु, 187 रु, 349 रु, 429 रु, 485 रु 666 रु के पैक की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है.
अब BSNL अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और 1.5 जीबी तक डाटा को 129 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया है. BSNL का ये कदम रिलायंस जियो के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की एक रणनीति कही जा सकती है, जो (जियो) पहले से ही भारत में सस्ते अनलिमिटेड वॉयस कॉल पैक दे रहा है.
संशोधित BSNL पैक 186, Rs. 187 अब 28 दिनों के लिये प्रति दिन 1GB डाटा ऑफर कर रहे हैं. वहीं Rs. 349 डाटा पैक 54 दिनों के लिये और Rs. 429 का डाटा पैक 81 दिनों के लिये प्रति दिन 1GB डाटा ऑफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ Rs. 485 और Rs. 666 का पैक प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ क्रमश: 90 दिन और 129 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है.
यह ध्यान देने योग्य है कि प्रत्येक नए BSNL पैक में असीमित लोकल, STD, और रोमिंग कॉल (मुंबई और दिल्ली क्षेत्र को छोड़कर) 100 SMS लिमिट के साथ शामिल हैं, जो कि देश में अन्य दूरसंचार कंपनियों द्वारा प्रदान किए गए अनलिमिटेड पैक ऑफर्स पर भी लागू होता है.
BSNL के नए पैक के विपरीत, रिलायंस जियो 149 रुपये में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही जियो 28 दिनों के लिए 198 रुपये में प्रति दिन 1.5 GB डाटा की पेशकश कर रहा है. वहीं 498रुपये का पैक 91 दिनों के लिए समान डाटा प्रदान करता है. इस महीने की शुरुआत में, BSNL ने अपने नए GSM मोबाइल सेवा ग्राहकों को 2GB मुफ्त डाटा देने के लिए अपनी प्रमोशनल ऑफर लॉन्च की थी.