BSNL के ज्यादातर प्लान्स Airtel और Jio से बेहतर होते हैं. इस वजह से लोग BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. अब BSNL ने फिर से एक धमाका किया है. कंपनी इंटरनेट यूजर्स के लिए Winter Bonanza ऑफर लेकर आई है. इस बार सरकारी कंपनी BSNL 6 महीने के लिए बंपर डेटा दे रही है.
इस प्लान के तहत यूजर्स को हर महीने 1300GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. यह प्लान डेटा स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग और दूसरे इंटरनेट संबंधित कामों के लिए काफी अच्छा है. हालांकि, इस ऑफर का फायदा दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को नहीं मिलेगा. देश के ज्यादातर हिस्सों में यह ऑफर काम कर रहा है.
हम बात कर रहे हैं BSNL के ₹1999 वाले फाइबर प्लान की. केवल ₹1,999 में आप 6 महीने के लिए BSNL की Bharat Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस का फायदा ले सकते हैं. आपको हर महीने पहले 1300GB डेटा के लिए 25Mbps तक की गति से इंटरनेट एक्सेस मिलेगा. इसके बाद स्पीड कम होकर 4Mbps हो जाती है. इस दौरान यूजर्स लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करके अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट
आपको बता दें कि इसके अलावा BSNL ने ₹599 मोबाइल प्लान भी शुरू किया है. यह प्लान यूजर्स को 84 दिन के लिए सर्विस देता है. इससे डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. इस प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा दिया जाता है.
इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. यूजर्स को डेली 100SMS भेजने का भी सुविधा भी कंपनी देती है. इस प्लान की कीमत लगभग 200 रुपये मंथली पड़ती है. यानी इस अफोर्डेबल प्लान के साथ रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है.
आपको बता दें कि हाल ही में Jio ने New Year प्लान पेश किया है. इसके अलावा Airtel ने भी ₹398 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड 5G डेटा और 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स