इसके तहत यूजर को 28 दिनों के लिए 56GB डाटा मिलेगा. BSNL के इस ऑफर का लाभ सिर्फ अगले 90 दिनों तक ही लिया जा सकता है.
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने अब बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत BSNL हर दिन यूजर को 2GB 3G डाटा देगा और इसके लिए यूजर को Rs. 339 का भुगतान करना होगा. इसके तहत यूजर्स BSNL के नेटवर्क पर फ्री कालिंग का लाभ भी ले सकते हैं.
यह एक स्पेशल टैरिफ नेटवर्क है और इसके लिए यूजर को Rs. 339 का भुगतान करना होगा. इसके तहत यूजर को 28 दिनों के लिए 56GB डाटा मिलेगा. BSNL के इस ऑफर का लाभ सिर्फ अगले 90 दिनों तक ही लिया जा सकता है. Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें
BSNL की इस नए प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन किसी भी नेटवर्क पर 25 मिनट फ्री कालिंग मिलेगी. इसके बाद उनको 25 पैसा पर मिनट के हिसाब से भुगतना करना होगा.
वैसे बता दें कि, फ़िलहाल रिलायंस जियो अपनी यूजर्स को 31 मार्च 2017 तक हर दिन 1GB 4G डाटा दे रही है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी. एक अप्रैल से रिलायंस जियो यूजर्स को जियो प्राइम मेम्बरशिप को लेना होगा ताकि उन्हें कम भुगतान में ही ज्यादा लाभ मिले. वैसे रिलायंस जियो के Rs. 303 की कीमत वाले प्लान के तहत यूजर्स को हर महीने 30GB 4G डाटा मिलेगा. Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें