BSNL ने अपने यूजर्स को रिझाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड महज़ 50 रुपये में आपको 20GB का 3G डाटा दे रहा है. BSNL ने ये कदम इसीलिए उठाया है ताकि वह यूजर्स को अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या में ला सके. और इस कदम के माध्यम से ऐसा होने भी वाला है. इसके साथ ही बता दें कि इस सेवा का लाभ आप पूरे भारत में कहीं भी ले सकते हैं. इसके अलावा बता दें कि BSNL के यूजर्स की अगर बात करें जिन्होंने BSNL पोर्टल पर जाकर रजिस्टर किया हुआ है उन्हें इस सेवा के लिए पूरा पैसा देना होगा इसके अलावा अन्य यूजर्स इस सेवा का लाभ कितना भी पैसा अदा करके ले सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इस सेवा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल के तहत सब्सिडी मिल रही है. इसके साथ ही सभी लोगों को कम पैसे में इंटरनेट भी मिलेगा. इसके अलावा बता दें कि अन्य सेवा प्रदाता 1GB डाटा के लिए 200 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं. BSNL को आशा है कि इस कदम के माध्यम से उसकी ओर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आयेंगे. अधिक जानकारी के लिए BSNL के पेज पर जाएँ.
BSNL के जनरल मैनेजर शब्द यादव ने कहा है कि, “इस सेवा से उन लोगों को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है जो इंटरनेट को अफ्फोर्ड नहीं कर सकते हैं. लेकिन इस सेवा के माध्यम से उन्हें बहुत ही सस्ते में इंटरनेट मिलेगा. इसके अलावा यह एक सरकारी एजेंडा का पार्ट है. जो लोगों को लाभ के लिए चलाया गया है. इसके साथ ही इस सेवा के माध्यम से देश में 100 लोगों तक इंटरनेट पहुंच पायेगा.” बता दें कि इस बात की पुष्टि अभी BSNL की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है. सभी को BSNL की ओर से इस बात की पुष्टि का इन्तेजार है.
इसे भी देखें: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7, S7 एज के लिए जारी किया बग फिक्सिंग अपडेट
इसे भी देखें: वर्ल्ड अर्थ डे: गूगल ने बनाया पांच बायोम वाला आकर्षक डूडल