Airtel (एयरटेल), Jio (जियो) और Vi (वोडाफोन आइडिया) जैसी टेलीकॉम कंपनियां 84 दिन तक की अवधि के प्लांस (plans) ऑफर करती हैं जिनमें 1.5GB से लेकर 4GB तक डेली डाटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, इन प्लांस (plans) की कीमत Rs 500 से शुरू होकर Rs 600 और Rs 700 तक जाती है। दूसरी ओर हरतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को कम कीमत में कई लाभ ऑफर कर रहा है। BSNL (बीएसएनएल) न केवल सस्ती कीमत में ढेर सारे लाभ लेकर आती है। हम आपको बीएसएनएल (BSNL) के उन प्लांस के बारे में बता रहे हैं जो 3 महीने की अवधि ऑफर करते हैं। इन प्लांस में 84 से ज़्यादा 90 दिनों की अवधि ऑफर करती है। यह भी पढ़ें: 7 हज़ार रूपये से भी कम में आने वाला यह फोन अब मिल रहा है और भी सस्ता, जानें Flipkart का धांसू ऑफर
BSNL (बीएसएनएल) के इस प्लान की कीमत Rs 500 से भी कम है जिसमें आपको कुल 90 दिन की अवधि मिल रही है। इस प्लान (plan) में यूजर्स को हर रोज़ 1.5GB (डाटा) मिलता है। 90 दिन की अवधि के साथ आपको इस प्लान में कुल 135GB डाटा मिलता है। हर रोज़ मिलने वाला यह डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी। कॉलिंग की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है बल्कि यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर 250 मिनट्स का ही उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री मिलेंगे। यह भी पढ़ें: केवल 11 रुपये से शुरू होते हैं जियो के धमाका इंटरनेट वाउचर, देखें डिटेल्स
वहीं हम Airtel (एयरटेल) के प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 84 दिन की है। प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलता है और इसकी कीमत Rs 598 है। अब बात करें जियो (Jio) के Rs 555 वाले प्लान की तो इसमें 1.5GB डाटा मिलता है। आखिर में बात करें Vi (वोडाफोन आइडिया) की तो यह Rs 599 में ये बेनिफ़िट ऑफर करता है। यह भी पढ़ें: Google Pixel 5a 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 6GB रैम और बड़ी स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स