निजी टेलीकॉम प्रदाताओं की प्रतिस्पर्धा में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) भी लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए काम करती हैं। बीएसएनएल (BSNL) ने नया साल शुरू होते ही ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है और कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री 4G सिम कार्ड गिफ्ट (free 4G SIM) कर रही है।
सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 31 मार्च, 2022 तक फ्री 4G सिम कार्ड दे रही है। टेल्को ने केरल टेलीकॉम सर्किलों में इस ऑफर को बढ़ा दिया है और अन्य टेलीकॉम सर्किलों में भी इस ऑफर का विस्तार करने की संभावना है।
सिम के एक्टिवेशन (SIM activation) के समय, नए या एमएनपी (MNP) ग्राहकों को केवल रिचार्ज (recharge) राशि का भुगतान करना होगा। बीएसएनएल (BSNL) के पास पहले से ही प्रीपेड प्लान वाउचर (prepaid plan voucher) की एक बड़ी लिस्ट है, जो 106 रुपये से शुरू होती है।
बीएसएनएल (BSNL) का मुफ्त सिम (free sim) लेने के लिए ग्राहकों को POI (पहचान का प्रमाण) और POA (पते का प्रमाण) जैसे आवश्यक दस्तावेज नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र (बीएसएनएल सीएससी) या नजदीकी बीएसएनएल रिटेलर शॉप (BSNL retailer shop) पर जमा करने होंगे। बता दें कि यह ऑफर केवल बीएसएनएल केरल टेलीकॉम सर्किल में ही उपलब्ध है।
याद रखना होगा कि सिम कार्ड पाने के लिए यूजर्स को सभी ज़रूरी दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे। बता दें कि बीएसएनएल (BSNL) का 4G सिम कार्ड खरीदने के अब बहुत से लाभ हैं। वहीं बीएसएनएल ने कुछ दिन पहले प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) को महंगा कर दिया है। अब जल्द ही देशभर में कंपनी अपनी 4G सेवा शुरू करने जा रही है।