Jio, Airtel को लगा सदमा, BSNL इस प्लान के साथ दे रहा है 90 दिन की Extra Validity

Updated on 05-Jan-2022
HIGHLIGHTS

BSNL ने बढ़ाई इस प्लान की वैधता

BSNL के इस प्लान में 365 दिन के बजाए मिलेंगे 455 दिन

BSNL के Rs 2399 प्रीपेड प्लान के साथ पाएं बढ़िया ऑफर

2022 की शुरुआत में ही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है। यह लिमिटेड ऑफर है जो 15 जनवरी 2022 तक मान्य रहेगा। यह ऑफर ग्राहकों को अपने प्रीपेड प्लान के साथ 90 दिन की अतिरिक्त वैधता ऑफर कर रहा है। यह ऑफर प्रीपेड सभी प्रीपेड प्लांस पर उपलब्ध नहीं है।

बीएसएनएल (BSNL) अपने Rs 2399 के प्रीपेड प्लान के साथ 90 दिन की अतिरिक्त वैधता दे रहा है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 3GB डाटा ऑफर करता है। यह प्लान वैसे 365 दिन की वैधता के साथ आता है लेकिन इस तरह आपको प्लान के साथ 455 दिन की वैधता ऑफर करता है। इस तरह आपको प्लान के साथ करीब 15 महीने की वैधता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 14 जनवरी को लॉन्च होने वाला है OnePlus 9RT, क्या बाकियों की बोलती बंद करेंगे ये स्पेक्स

Rs 2399 के प्रीपेड प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको डाटा की दिक्कत नहीं है। प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है।

यह देखने वाली बात है कि BSNL के प्रीपेड प्लांस देश के सबसे किफ़ायती प्लांस ऑफर कर रहा है जो इस तरह काफी आकर्षक बन जाते हैं। कंपनी देश भर में अपने 4G नेटवर्क को रोलआउट करने पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: भारतीय लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo V23 सीरीज़ की कीमत, जानें यहां

अगर आप एक प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो जो लंबी वैधता के साथ आता हो तो आप Rs 1499 के प्लान को चुन सकते हैं। प्लान में ग्राहकों को कुल 24GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। Rs 1499 के प्लान में बीएसएनएल (BSNL) कुल 365 दिन की वैधता मिलती है।

नोट: BSNL के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :