सरकारी कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने एक किफायती प्लान के साथ बाजार में धमाल मचा दिया है, जो Jio, Airtel और Vi को टक्कर देता है। यह नया ऑफर लाखों मोबाइल यूजर्स को हर महीने के महंगे रिचार्ज की टेंशन से झुटकारा देता है। बीएसएनएल के पास एक 91 रुपए का प्लान है जो 60 दिनों के लिए SIM कार्ड वैलीडिटी को सुनिश्चित करता है, यानि आपको बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं है।
कई यूजर्स अक्सर SIM को डीएक्टिवेट होने से रोकने के लिए महंगे प्लांस के साथ अपने नंबर्स रिचार्ज करते हैं। बीएसएनएल की यह पेशकश इसी तरह की समस्याओं को सुलझाता है, जिसके तहत यूजर्स 60 दिनों तक के लिए अपने सिम कार्ड्स को एक्टिव रख सकते हैं।
यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें हेवी डेटा या कॉलिंग सेवाओं की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जरूरी इनकमिंग सेवाओं के लिए अपने एक्टिव नंबर को बनाए रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: गजब हैं Jio, Airtel और Vodafone Idea के ये रिचार्ज प्लान, फ्री में हो जाएगा Prime Video देखने का जुगाड़!
बीएसएनएल के 91 रुपए वाले प्लान ने बाजार में तहलका मचा दिया है। जैसे ही जियो, एयरटेल और Vi जैसे प्राइवेट टेलिकॉम प्रोवाइडर्स ने अपनी कीमतें बढ़ानी शुरू कीं, ज्यादातर यूजर्स किफायती उपायों के लिए BSNL पर स्विच करने लगे।
यह प्लान एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) है जो ग्राहकों को 60 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है, जो उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो बीएसएनएल को सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह प्लान वैलीडिटी और इनकमिंग सेवाओं को कवर करता है, लेकिन यूजर्स को आउटगोइंग कॉल्स या डेटा के लिए अलग से टॉप-अप प्लान की जरूरत होगी।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
अगर आप जियो, एयरटेल या वी के साथ बीएसएनएल को एक सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो इसका यह 91 रुपए वाला प्लान आपके पैसे बचा सकता है। यह बार-बार रिचार्ज की टेंशन को खत्म करके बिना रुकावट इनकमिंग सेवाओं को सुनिश्चित करता है। यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार अतिरिक्त टॉप-अप्स को चुन सकते हैं।
इस कदम के साथ बीएसएनएल न केवल ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है बल्कि साथ ही उन लोगों को राहत भी दे रहा है जो ज्यादा खर्चा किए बिना लॉंग-टर्म वैलीडिटी तलाश रहे हैं।