BSNL अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान में हर रोज़ दे रहा है 22GB डाटा, चार तरह से एक्टिवेट कर सकते हैं प्लान

Updated on 21-Jul-2020
HIGHLIGHTS

Rs 1299 में आया BSNL का नया प्लान

हर रोज़ 22GB डाटा ऑफर करेगा बीएसएनएल

BSNL का नया डाटा प्लान

BSNL एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रहा है जो हर रोज़ 22GB डाटा ऑफर करेगा और इस प्लान के लिए हर महीने Rs 1299 चार्ज देना होगा। यह प्लान 20GB ब्रॉडबैंड प्लान का अपग्रेड है जिसकी कीमत Rs 1199 थी। ब्रॉडबैंड प्लान को 22GB CUL के नाम से डब्ड किया गया है और इसमें हर रोज़ 10Mbps की स्पीड पर 22GB डाटा मिलेगा। 22GB लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड 2Mbps हो जाएगी।

किस सर्कल में उपलब्ध होगा BSNL का नया प्लान

BSNL ने बताया, 22GB CUL अंडमान और निकोबार छोड़, सभी सर्कल में उपलब्ध होगा। यह जानकारी सबसे पहले Telecom Talk ने रिपोर्ट की थी।

यूज़र्स इस प्लान को चार तरह से रीचार्ज कर सकते हैं…

BSNL Rs 1299 मासिक रीचार्ज: जो लोग हरमहीने पेमेंट करना चाहते हैं, उन्हें Rs 1299 की मंथली पेमेंट करनी होगी।

BSNL Rs 12,990 वार्षिक प्लान: एनुयल पेमेंट कर के यूज़र्स Rs 2598 बचा सकते हैं, क्योंकि मंथली पेमेंट करने पर यह रीचार्ज एक साल के लिए Rs 15,588 में मिलेगा।

BSNL यूज़र दो साल के लिए Rs 24,681 की इकट्ठी पेमेंट कर सकते हैं: अगर आप हर महीने रीचार्ज करेंगे तो दो साल के लिए  Rs 31,176 रुपए देने होंगे जबकि इकट्ठा रीचार्ज करने पर आप Rs 6495 की बचत कर सकते हैं।

3 साल की इकट्ठी पेमेंट के लिए देने होंगे Rs 36,372: यूज़र्स 3 साल के लिए इकट्ठी पेमेंट कर के Rs 10,392 की बचत कर सकते हैं। अगर मंथली रीचार्ज कर सकते हैं तो यह प्लान तीन साल के लिए Rs 46,764 में मिलेगा।

BSNL 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान कई अन्य बेनेफिट्स के साथ आता है। यह रीचार्ज करने पर ग्राहकों को एक ईमेल एड्रैस और 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा। ग्राहकों को एनुअली Rs 2000 दे कर एक स्टेटिक IP एड्रैस लेने का विकल्प भी मिलता है। यूज़र्स को IP एड्रैस के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होगा।

BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफ़िट के लिए ब्रॉडबैंड प्लान के साथ रेंट-फ्री लैंडलाइन कनैक्शन भी देता है। यह सभी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉल्स फ्री देता है।

BSNL के अधिक रीचार्ज प्लांस के बारे में यहां जानें

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :