Reliance Jio के बाद अब BSNL भी अपने यूजर्स को दे रहा 2GB डाटा फ्री

Updated on 24-Dec-2018
HIGHLIGHTS

BSNL अपने यूजर्स को 4G सिम अपग्रेड के एक पार्ट के तहत 2GB डाटा फ्री में दे रहा है, इसके पहले देखा था कि रिलायंस जियो की ओर से अपने सभी यूजर्स को 2GB डाटा फ्री देने की खबर सामने आई थी।

अगर हम BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड की बात करें तो यह इस कारण भी कुछ पीछे रह जाता है, क्योंकि इसके पास हर सर्कल में 4G नेटवर्क अभी उपलब्ध नहीं है, हालाँकि कंपनी इस प्रयास में लगी है कि जल्द ही सभी को 4G नेटवर्क उपलब्ध करा सके। 

अभी हाल ही में कंपनी को 2100MHz स्पेक्ट्रम भी अलोट हो गया है, इसके बाद से कंपनी ने देश की कई जगहों पर अपने 4G को स्थापित किया है। केरल के इडुक्की जिले में बीएसएनएल सक्रीय रूप से इस सेवा को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा एक नए अपडेट के तौर पर गुजरात में भी 4G सेवा की टेस्टिंग शुरू की गई है। 

अब यह सेवा गुजरात में भी शुरू होने वाली है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता दें कि गाँधीधाम और गुजरात के अंजर कस्बों में 4G को 26 नवम्बर 2018 को भी शुरू कर दिया गया है। अब इन जगहों पर 3G काम नहीं करने वला है, हालाँकि 2G अभी भी यहाँ काम करने वाला है। 

इसके अलावा आपको बता दें इस काम को सक्रीय रूप से बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से 2G/3G सिम को 4G पर अपग्रेड किया जा रहा है, और इसके लिए कंपनी अपन्जे यूजर्स को एक तोहफा भी दे रही है, आपको बता दें किजिस भी यूजर को इस अपग्रेड प्रोग्राम में शामिल किया जा रहा है, उसे 2GB डाटा फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है। 

अभी हाल ही में हमने देखा था कि रिलायंस जियो की ओर से उसके लगभग सब ही यूजर्स को उसने 2GB डाटा फ्री में दिया था। और इसके बाद अब इस तरह के लुभावने ऑफर बीएसएनएल के द्वारा भी अपने यूजर्स को दिए जा रहे हैं। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :