BNSL ने आज यह घोषणा की है कि उसके Bharat Fiber Broadband प्लान्स के साथ अब अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री में मिलने वाली है। आपको बता दें कि एक साल के लिए अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन Rs 999 की कीमत में आती है। हालाँकि इन प्लान्स के साथ आपको यह फ्री में मुहैया कराई जा रही है।
BSNL ने आज यह घोषणा की है कि उसके Bharat Fiber Broadband प्लान्स के साथ अब अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री में मिलने वाली है। आपको बता दें कि एक साल के लिए अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन Rs 999 की कीमत में आती है। हालाँकि इन प्लान्स के साथ आपको यह फ्री में मुहैया कराई जा रही है।
आपको बता दें कि अभी तक BSNL की ओर से उसके कुछ नॉन-FTTH प्लान्सं के साथ यह सेवा दी जा रही थी, लेकिन अब यह सेवा FTTH प्लान्स के साथ भी मिल रही है। इसके अलावा अब कंपनी की ओर से इस बात की भी घोषणा कर दी गई है कि सभी फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स इस सेवा के साथ आने वाले हैं।
हालांकि अगर आप बीएसएनएल के Bharat Fiber Broadband Plans की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इनकी शुरुआत लगभग Rs 777 से होती है। इसके अलावा यह बढ़कर लगभग Rs 16,999 तक जाती है। इसके अलावा अभी हाल ही में BSNL की ओर से उसके लगभग सभी FTTH प्लान्स के साथ डेली लिमिट के तौर पर 170GB प्रतिदिन तक डाटा देने की घोषणा भी की है। इसके अलावा आपको बता दें कि कुछ पोस्टपेड प्लान्स के साथ बीएसएनएल की ओर से अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री में दिया जा रहा है।