जहां एक ओर काफी समय से वोडाफ़ोन और एयरटेल की ओर से एक साल के लिए अपने कुछ प्लान्स के साथ अमेज़न प्राइम की फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे हैं। अब बीएसएनएल भी इसी नक़्शे कदम पर चल पड़ी है, आपको बता दें कि टेलीकॉमटॉक की एक खबर के अनुसार, बीएसएनएल भी अपने कुछ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान्स के साथ ऐसा ही कुछ करने जा रही है, इसका मतलब है कि अब एयरटेल और वोडाफ़ोन की तरह ही बीएसएनएल के कुछ चुनिन्दा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको अमेज़न प्राइम सेवा का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाने वाला है। आपको बता दें कि यह घोषणा कंपनी ने अपने फार्मेशन डे के मौक़ा पर की है। इसके अलावा 1 अक्टूबर यानी आज से यह सेवा बीएसएनएल के कुछ चुनिन्दा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ मिलना शुरू हो जाने वाली है।
अगर हम टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके अनुसार, बीएसएनएल के Rs 399 और उसके ऊपर आने वाले पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ वह अब अमेज़न प्राइम सेवा का सब्सक्रिप्शन फ्री में देने वाला है। इसके अलावा अगर आप बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं तो आपको यह भी बता देते हैं कि आपको इस सेवा यानी अमेज़न प्राइम सेवा का लाभ Rs 745 या उसके ऊपर वाले प्लान्स के साथ मिलने वाला है। अगर हम एक साल के लिए अमेज़न की प्राइम सेवा की बात करें तो यह लगभग Rs 999 में आपको मिलती है, हालाँकि बीएसएनएल और अमेज़न ने इसे अपने ग्राहकों को देने के लिए एक साल की सेवा हेतु साझेदारी की है।
सबसे पहले आपको पोस्टपेड प्लान जिनकी कीमत Rs 399 या उसके ऊपर है, या फिर ब्रॉडबैंड प्लान्स जो लगभग Rs 745 या उसके ऊपर आते हैं। पर अपने आप को अपग्रेड करना होगा। जैसे ही आप ऐसा करते हैं, तो आपको www.portal.bsnl.in पर क्लिक करके स्पेशल बीएसएनएल अमेज़न ऑफर बैनर पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस बैनर पर क्लिक करते हैं और अपना बीएसएनएल नंबर यहाँ दर्ज करते हैं, वैसे ही आपके पास एक OTP आता है, इसे दर्ज करने के बाद जैसे ही आगे की प्रक्रिया शुरू होती है, तो आपको एक ‘एक्टिवेट’ पॉपअप स्क्रीन दिखाई देती है। अब आप अमेज़न प्राइम सेवा का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।