टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL ने अतिरिक्त डाटा ऑफर को बढ़ाया है। इस ऑफर के तहत BSNL यूज़र्स को प्रतिदिन 2.2GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जाता था। हालांकि, अब डाटा अलाउंस को कम कर दिया गया है। यह अतिरिक्त डाटा ऑफर 6 BSNL प्रीपेड प्लान्स के लिए उपलब्ध होगा।
Rs 349, Rs 399, Rs 447, Rs 485, Rs 666 और Rs 1,699 के प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त डाटा ऑफर पेश किया जाएगा। इन प्लान्स में अब यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जाएगा। Rs 1,699 के वार्षिक प्लान की बात करें तो यह प्लान प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर के साथ आता है लेकिन अब यह डाटा ख़त्म होने के बाद यूज़र्स को हर रोज़ 1.5GB डाटा दिया जाएगा। इस तरह, आपको कुल 3.5GB डाटा का लाभ मिलेगा।
अब 1.5GB एक्स्ट्रा डाटा अक्तूबर के महीने में ऑफर किया जाएगा। टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, नवम्बर और दिसम्बर में यह अतिरिक्त डाटा 1GB तक रह जाएगा।
Rs 187 और Rs 186 के प्लान में हुए बदलाव
Rs 187 स्पेशल टैरिफ वाउचर है जिसकी वैधता 28 दिन है। इस प्लान में यूज़र्स को 250 लोकल और नेशनल मिनट्स का लाभ मिलता है जिसमें नेशनल रोमिंग भी शामिल है। आपको बता दें कि, यूज़र्स मुंबई और दिल्ली में भी कॉल्स का लाभ उठा पाएंगे। Rs 187 STV के प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 3GB डाटा दिया जाएगा।
अब बात करें BSNL के Rs 186 प्रीपेड प्लान की तो यह भी Rs 187 के वाउचर की तरह है। हालांकि, इस प्लान में थोड़ा सा बदलाव है। रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की है जिसमें 2GB के बजाए प्रतिदिन 3GB डाटा ऑफर किया जाएगा। FUP लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड 40Kbps तक आ जाती है।