BSNL New Year Offer; पूरे 2 महीने दिल खोलकर चलाएं इंटरनेट, बीएसएनएल ने लॉन्च कर दिया ये सस्ता प्लान
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने एक नया किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है।
यह न्यू ईयर ऑफर 16 जनवरी, 2025 तक वैलिड रहेगा।
इसमें यूजर्स बिना किसी रुकावट के दिल खोलकर ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) नए साल की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है। इस कंपनी ने एक नया किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है जो 60 दिनों के लिए 120GB हेवी डेटा ऑफर करता है। इस लेटेस्ट पेशकश ने Jio, Airtel और Vi जैसे खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा को और भी बढ़ा दिया है और साथ ही उन लाखों भारतीय यूजर्स को खुश कर दिया है जो बजट-फ्रेंडली प्लांस तलाश रहे थे।
BSNL का न्यू ईयर ऑफर
साल 2025 का स्वागत करने के लिए बीएसएनएल ने न्यू ईयर ऑफर के तौर एक नया पॉकेट-फ्रेंडली प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 277 रुपए है। इस प्लान को हेवी इंटरनेट यूजर्स और उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है जो ज्यादा वैलीडिटी चाहते हैं। इस प्लान के तहत ग्राहक इन बेनेफिट्स का आनंद ले सकते हैं:
More data, more fun this festive season!
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 26, 2024
Get 120GB for ₹277 with 60 days validity.
Offer valid till 16th Jan 2025. #BSNLIndia #FestiveOffer #StayConnected #Christmas #NewYear #LimitedTimeOffer pic.twitter.com/IwbjjPdShs
BSNL ₹277 प्लान के बेनेफिट्स
इस प्लान में यूजर्स को 60 दिनों के लिए 120GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के दिल खोलकर ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। 120GB डेटा कंज़्यूम होने के बाद 40 Kbps की घटी हुई स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा। हालांकि, यह केवल एक डेटा वाउचर है इसलिए इसमें आपको कोई कॉलिंग, एसएमएस या अन्य लाभ मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel Vs Jio Vs BSNL: किसके पास है फ्री Disney+ Hotstar वाला बेस्ट रिचार्ज प्लान? जान लें एक-एक डिटेल
इस तारीख से पहले उठा लें फायदा
बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) का नया प्लान, जिसे “More Data, More Fun” नाम दिया गया है, केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध है। इस सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऑफर की घोषणा की है और कहा है कि यह 16 जनवरी, 2025 तक वैलिड रहेगा। अगर आप एक किफायती रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जिसमें खूब सारा डेटा मिले, तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
5G रोलआउट पर काम कर रहा BSNL
बीएसएनएल न केवल आकर्षक ऑफर्स रोलआउट कर रहा है, बल्कि अपने 4GB नेटवर्क के रोलआउट को भी देशभर में तेज कर रहा है। इसके 60000 4GB टावर पहले ही चालू हैं, इसी के साथ कंपनी जल्द ही 5G सेवाएं लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। इन प्रयासों का लक्ष्य प्राइवेट टेलिकॉम प्रोवाइडर्स के साथ अंतर को खत्म करना और देशभर के यूजर्स के लिए बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करना है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile