नए साल पर BSNL का नया तोहफा! ग्राहकों की तो निकल पड़ी… खुशी से फुली नहीं समा रही जनता

नए साल पर BSNL का नया तोहफा! ग्राहकों की तो निकल पड़ी… खुशी से फुली नहीं समा रही जनता
HIGHLIGHTS

BSNL ने अपने 395 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान की वैलिडीटी को बढ़ा दिया है।

अब बीएसएनएल के इस रिचार्ज के साथ 425 दिन के वैलिडीटी मिलने वाली है।

बीएसएनएल के एक अन्य प्लान के साथ भी अब आपको ज्यादा वैलिडीटी का लाभ मिलने वाला है।

बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की ओर से ग्राहकों को नए साल का बढ़िया तोहफा दिया गया है, असल में सामने आ रहा है कि कंपनी ने अपने दो रिचार्ज प्लांस की वैलिडीटी को बढ़ा दिया है, यह प्लान पहले ही लंबी वैलिडीटी के साथ आते थे, लेकिन अब यह प्लान 425 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले हैं। आइए जानते है कि बीएसएनएल के ये कौन से प्लांस हैं जो आपको अब ज्यादा और बेहद ज्यादा वैलिडीटी देने वाले हैं।

  • बीएसएनएल ने अपने 2099 रुपये के साथ साथ अपने 2399 रुपये के प्लान की वैलिडीटी बढ़ा दी है।
  • पहला प्लान अभी तक 395 दिन की वैलिडीटी के साथ मिलता था।
  • इसके अलावा दूसरे प्लान में भी आपको यही वैलिडीटी मिल रही थी।
  • अब इन दोनों ही प्लांस में बीएसएनएल की ओर से 425 दिन की वैलिडीटी दी जाने वाली है।

BSNL के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!

इन प्लांस की डिटेल्स को आप यहाँ देख पाएंगे, असल में यह दोनों ही प्लांस अलग अलग कीमत में अलग अलग बेनेफिट के साथ पहले भी एक ही वैलिडीटी के साथ आते थे, इसके अलावा अब भी यह दोनों ही बीएसएनएल रिचार्ज प्लान एक ही वैलिडीटी के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: Baba Nirala के प्रवचन से पहले जान लें IMDb पर किन वेब सीरीज ने मचाया है सबसे ज्यादा भौकाल, ये रही पूरी लिस्ट

BSNL का 2099 रुपये का प्लान

BSNL के 2099 रुपये के प्लान के साथ ग्राहकों को 2GB डेली डेटा मिल रहा था, इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी पहले ही ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं। हालांकि यह सब आपको 395 दिन के लिए ही मिल रहा है। हालांकि, अब से प्लांस की सेवा वैलिडीटी 425 दिन कर दी गई है। इसका मतलब है कि बीएसएनएल प्लांस के साथ दी जा रही यह एक्स्ट्रा वैलिडीटी लंबे समय के लिए आपके सिम को चालू रखने वाली है। यह जानकारी टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट की ओर से सामने आ रही है।

इस प्लान में दिन का कितमा खर्च आता है?

बीएसएनएल के 2099 रुपये के प्लान के डेली खर्च की बात करें तो इस प्लान में आपको अभी भी 395 दिन के लिए सभी बेनेफिट मिलने वाले हैं, यानि आपको 2GB डेली डेटा इस वैलिडीटी के लिए मिलने वाला है। इसके अलावा आपको 100 SMS और Unlimited Calling भी इसी समय के लिए मिलने वाले हैं। इस प्लान में अगर आप डेली खर्च को देखते हैं तो आपका लगभग 4.94 रुपये के आसपास का रोजाना का खर्च आता है। हालांकि, अगर आप डेली डेटा लिमिट को पूरा खर्च कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps ही रह जाने वाली है।

बीएसएनएल का 2399 रुपये का प्लान और बेनेफिट

अगर बीएसएनएल के 2399 रुपये के रिचार्ज प्लान को देखा जाए तो इस प्लान में आपको पहले प्लान की तरह ही 425 दिन की सेवा वैलिडीटी मिलने वाली है, इसका मतलब है कि यह प्लान इस लंबे समय के लिए चलने वाला है। हालांकि, बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट आपको 395 दिन के लिए ही मिलने वाले हैं, ऐसा ही कुछ हम ऊपर वाले बीएसएनएल प्लान में भी देख चुके हैं। इस प्लान के साथ भी डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। हालांकि, डेटा की पूरी खपत कर लेने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps ही रह जाने वाली है।

Note: अगर आप नए कनेक्शन के साथ इस प्लान को लेते हैं तो BSNL ने X Platform पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि 2399 रुपये के प्लान की वैलिडीटी को अब बढ़ा दिया गया है, यह 395 दिन से 425 दिन कर दी गई है। इसके अलावा यह भी दर्शाया गया है कि आपको इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट इस नई वैलिडीटी के लिए दिए जा रहे हैं। आप यहाँ इस पोस्ट को देख सकते हैं। इसके अलावा बताते चले कि यह ऑफर केवल 16 जनवरी, 2025 तक ही मान्य है।


उसके अलावा BSNL के इस प्लान में आपको 100 SMS डेली के साथ साथ Unlimited Calling का भी लाभ मिलने वाला है। इस प्लान के साथ भी आपके सिम कार्ड को 425 दिन के लिए चालू रखा जा सकता है। इस प्लान के डेली खर्च की बात करें तो यह लगभग लगभग 6 रुपये के आसपास का हो जाता है। इसका मतलब है कि दोनों ही बीएसएनएल प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra; इतनी सी रह गई कीमत

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo