digit zero1 awards

Airtel-Jio-Vi की उड़ गई नींद, BSNL ने चोरी छिपे पेश किया सबसे धमाकेदार प्लान

Airtel-Jio-Vi की उड़ गई नींद, BSNL ने चोरी छिपे पेश किया सबसे धमाकेदार प्लान
HIGHLIGHTS

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL इस समय बाकी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है

कंपनी का नया रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) जो मात्र 666 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है

इस प्लान (Plan) के बारे में आपको बता देते है कि यह आपको डेली 2GB डेटा ऑफर कर रहा है

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL इस समय बाकी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह टक्कर इस हद तक बढ़ गई है कि कंपनी का नया रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) जो मात्र 666 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, Airtel-Jio-Vi के प्लांस (Plans) को कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि इस प्लान (Plan) को अब दूसरी बार देखा गया है, इसके पहले भी इस प्लान (Plan) को बाजार में लाया गया था, लेकिन इसके साथ मिलने वाले बेनेफिट कुछ अलग थे। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी ने अपने राजस्थान के ट्विटर हैन्डल से एक ट्वीट करके इस प्लान (Plan) के बारे में जानकारी दी है। आज हम इसी नए BSNL Plan के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर 666 रुपये की कीमत वाले BSNL Plan में आपको क्या मिल रहा है, इसके साथ ही कैसे यह Airtel-Ji-Vi को कड़ी टक्कर दे रहा है। 

यह भी पढ़ें: कम कीमत में एक्स्ट्रा डेटा वाले Reliance Jio के धांसू रिचार्ज, देखें कीमत

666 रुपये की कीमत वाला नया नवेला BSNL Plan

यहाँ आप उस ट्वीट को भी देख सकते हैं जो BSNL Rajasthan Twitter handle की ओर से किया गया है, इसके अनुसार आप इस प्लान (Plan) को BSNL Self Care App के अलावा BSNL Recharge Portal से भी रिचार्ज (Recharge) कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) के बारे में आपको बता देते है कि यह आपको डेली 2GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा प्लान (Plan) में आपको 110 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जिसके बाद आपको मिलने वाला डेटा लगभग 220GB हो जाता है। यानि इस प्लान (Plan) में आपको बेहद ज्यादा डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) ऑफर की जा रही है। हालांकि इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि इस प्लान (Plan) को देश भर में कहीं भी लिया जा सकता है। इस प्लान (Plan) में आपको 100 SMS भी डेली ऑफर किए जा रहे हैं। हालांकि इसके अलावा इस प्लान (Plan) के साथ आपको zing music subscription और हार्डी गेम म्यूजिक का भी free Subscription दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 5G की ताकत और 11GB तक की रैम के साथ इंडिया में आया Tecno Pova 5G, कीमत कर देगी हैरान

इस प्लान (Plan) को लेकर अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए, तो इस ट्वीट के अनुसार आप बड़ी आसानी से इसे लेकर जानकारी ले सकते हैं, इसके लिए आपको हेल्पलाइन 1503 पर कॉल करना होगा या आप 9414024365 पर WhatsApp भी कर सकते हैं। 

Jio Rs 666 Prepaid Plan

jio 84 days validity plan

Jio के Rs 666 वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में 84 दिन की वैधता मिल रही है। प्लान में कुल 126GB डाटा मिल रहा है। आप इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। डेली डाटा (daily data limit) लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है। प्लान में जियो ऐप्स (Jio Apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

Note: Reliance Jio और BSNL के रिचार्ज प्लांस यहाँ देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo