मात्र 1 रुपये में 1GB डेटा! IPL फैन्स को गदगद कर सकता है ये वाला धांसू प्लान, 60 दिन की मिलती है वैलिडीटी
BSNL के पास एक ऐसा प्लान है जो मात्र 1 रुपये में 1GB डेटा ऑफर करता है।
इस प्लान में आपको 251 रुपये के प्राइस में 251GB डेटा दिया जा रहा है।
बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिनों की वैलिडीटी मिलती है।
IPL 2025 इस समय चल रहा है। अगर आप इस महा उत्सव का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास इस समय एक दमदार रिचार्ज प्लान भी है। BSNL आपको केवल 1 रुपये के प्राइस में 1GB डेटा पेशकश कर रहा है। इस प्लान में का प्राइस 251 रुपये है और इसमें आपको 251GB ही डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि आपको 1GB डेटा के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ रहा है ये आप जानते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको BSNL के इस प्लान में क्या ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में आपको बहुत ज्यादा डेटा मिलता है, इस प्लान के साथ आप OTT का लाभ ले सकते हैं।
Surveyयह भी पढ़ें: ड्रिलिंग-दीवार की तोड़फोट से बचाने वाले ‘पोर्टेबल AC’ क्यों होते हैं खास, खरीदने से पहले ही जान लें ये बातें
BSNL का 251 रुपये के रिचार्ज प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL के पास 251 रुपये की कीमत में आने वाला एक दमदार रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में आपको IPL को देखने और उसका आनंद लेने का सबसे बेहतरीन चांस दिया जा रहा है। यह प्लान देश में मौजूद लाखों क्रिकेट फैंस के लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकता है। यह प्लान उन लोगों के लिए भी बेहतरीन हैं जो ज्यादा डेटा की इच्छा रखते हैं। आइए अब इस प्लान की सभी डिटेल्स को एक एक करके जानते हैं।
#Cricket fever just got hotter!
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 29, 2025
Get 251GB of high-speed data for just ₹251 and enjoy 60 days of non-stop cricket action. Stream every match, catch every score – because the game never stops!
Hurry up, Limited period offer!
Recharge now : https://t.co/BpQ0ErkyVX#BSNLIndia… pic.twitter.com/spmjxNQSZf
251 रुपये के प्लान में आपको 60 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। कंपनी ने इस प्लान की घोषणा अपने आधिकारिक X Account के माध्यम से दी है। इसका मतलब है कि यह प्लान आपको लंबे समय के लिए मिलता हिय। प्लान में आपको कुल 251GB ही डेटा भी दिया जा रहा है यानि जितने प्राइस का यह बीएसएनएल प्लान है उतना ही आपको डेटा भी इस प्लान में दिया जा रहा है। इस डेटा का इस्तेमाल आप 60 दिनों के लिए कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लान में आपको केवल और केवल डेटा का ही लाभ मिलता है। प्लान में आपको अन्य कोई सुविधा नहीं दी जा रही है।
इसका मतलब है कि इस प्लान को खासतौर पर केवल और केवल ज्यादा डेटा इस्तेमाल और IPL 2025 Fans के लिए ही पेश किया गया है। अगर आप SMS या कॉलिंग आदि का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अन्य प्लांस ले सकते हैं। इस प्लान के साथ यह सब सुविधा आपको नहीं दी जा रही हैं। यहाँ आपको बता देते है कि अगर आप बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे BSNL की आधिकारिक वेबसाईट या BSNL Self Care App के माध्यम से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने के सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा, कमरे को झटपट ठंडा कर देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile