BSNL लाया सबसे धांसू नए प्लान, मात्र 6 रुपये रोज के खर्चे पर ग्राहकों की बल्ले बल्ले

Updated on 31-Jan-2022
HIGHLIGHTS

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने 2999 रुपये और 299 रुपये के दो नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं।

ये दोनों प्लान (Plan) देश भर में सरकारी टेल्को के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी, 2022 से लागू होंगे

PV2999 जिसकी कीमत 2999 रुपये होगी, 365 दिनों + 90 दिनों (31 मार्च, 2022 तक लागू प्रोमोशनल ऑफर) की वैलिडिटी (Validity) के साथ आएगा

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने 2999 रुपये और 299 रुपये के दो नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं। ये दोनों प्लान (Plan) देश भर में सरकारी टेल्को के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी, 2022 से लागू होंगे।

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free 

2999 रुपये वाला धांसू BSNL Plan

PV2999 जिसकी कीमत 2999 रुपये होगी, 365 दिनों + 90 दिनों (31 मार्च, 2022 तक लागू प्रोमोशनल ऑफर) की वैलिडिटी (Validity) के साथ आएगा और उपयोगकर्ताओं को 3GB डेली डेटा (Data), 100 एसएमएस (SMS) / दिन और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) ऑफर करने वाला है। हालांकि अगर आप डेली लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो आपको बता देते हैं इंटरनेट (Internet) की स्पीड घटकर मात्र 80Kbps ही रह जाने वाली है। प्रमोशनल ऑफर के साथ यूजर्स को कुल 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी। आइए अब जानते हैं कि आखिर एक दूसरे प्लान (Plan) यानि 299 रुपये के नए BSNL Plan में आपको क्या दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

299 रुपये वाला BSNL का धांसू प्लान (Plan)

PV299 जिसकी कीमत 299 रुपये होगी, 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आएगा और 2999 रुपये के प्लान (Plan) की तरह ही सभी लाभ अपने साथ ला रहा है। ये दो नई प्लान (Plan) उन उपयोगकर्ताओं के लिए बढ़िया विकल्प हैं, जो लंबी अवधि के लिए एक भारी डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) की तलाश में हैं।

बीएसएनएल (BSNL) ने यह भी घोषणा की है कि वह ग्राहकों के लिए 2399 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को रैशनलाइज बना रही है। यह भी यूजर्स के लिए एक लंबी वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला बढ़िया ऑप्शन है, इस प्लान (Plan) के साथ भी आपको बेहतरीन लाभ मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

BSNL ने रैशनलाइज किया 2399 रुपये वाला प्लान (Plan)

बीएसएनएल (BSNL) ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए PV2399 को रैशनलाइज कर दिया है। यह प्लान (Plan) 365 दिनों की कुल वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। लेकिन 31 मार्च, 2022 तक चल रहे प्रमोशनल ऑफर के कारण, यह प्लान (Plan) 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी (Validity) के साथ आएगा, जिससे प्लान (Plan) द्वारा दी गई कुल वैलिडिटी (Validity) 425 दिनों की हो जाएगी।

2399 रुपये का प्लान (Plan) ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) के साथ 100 एसएमएस (SMS) / दिन और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) देता है। 365 दिनों के लिए प्लान (Plan) के साथ आपको Eros Now सेवा भी फ्री में मिल रही है। हालांकि अभी तक कंपनी के पास 4G नेटवर्क नहीं है लेकिन जैसे ही BSNL 3G से BSNL 4G हो जाता है तो साफ है कि इन प्लांस (Plans) की महत्ता भी बढ़ जाने वाली है। 

p>यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

नोट: BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :