81GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग 150 रुपये से कम में, BSNL का यह नया Recharge है कमाल

81GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग 150 रुपये से कम में, BSNL का यह नया Recharge है कमाल
HIGHLIGHTS

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)/BSNL) अपने किफायती रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के लिए जानी जाती है

बीएसएनएल (BSNL) के पास एक ऐसा प्लान (Plan) है कि वह रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Big Telecom Companies) पर भारी पड़ रहा है

दरअसल, हर महीने औसतन 150 रुपये का रिचार्ज (Recharge) कराने वाले ग्राहकों के लिए बीएसएनएल (BSNL) 429 रुपये का प्लान (Plan) लेकर आया है

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)/BSNL) अपने किफायती रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के लिए जानी जाती है। बीएसएनएल (BSNL) के पास एक ऐसा प्लान (Plan) है कि वह रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Big Telecom Companies) पर भारी पड़ रहा है। दरअसल, हर महीने औसतन 150 रुपये का रिचार्ज (Recharge) कराने वाले ग्राहकों के लिए बीएसएनएल (BSNL) 429 रुपये का प्लान (Plan) लेकर आया है।

यह भी पढ़ें: iPhone खरीदने का सपना होगा पूरा, 16,200 रुपये डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone 12

यह 81 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में ग्राहकों के लिए औसत रिचार्ज (Recharge) 150 रुपये प्रति माह ही पड़ता है। बीएसएनएल (BSNL) के 429 रुपये के प्लान (Plan) में हर दिन 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग समेत कई फ्री ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर मासिक खर्चों की बात करें तो इस प्लान (Plan) लागत करीब 3 महीने की अवधि के लिए लगभग 150 रुपये प्रति माह पड़ती है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

बीएसएनएल (BSNL) 429 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड (Prepaid Recharge) प्लान (Plan) 

बीएसएनएल (BSNL) के 429 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी करीब 81 दिनों की है। यह प्लान (Plan) हर दिन 1GB डेटा ऑफर करेगा। यानी ग्राहकों को बीएसएनएल (BSNL) के 429 रुपये वाले प्लान (Plan) पर 81 दिनों में कुल 81GB डेटा दिया जाएगा। इस प्लान (Plan) के साथ आपको डेली 1GB डेटा खर्च करने के बाद स्पीड (Speed) में कुछ गिरावट नजर आने वाली है, असल में इसके बाद इंटरनेट (internet) स्पीड (Speed) 40kbps तक कम हो जाएगी। इसके साथ कॉल (Call) करने के लिए आपको अनलिमिटेड (Unlimited) मिनट्स दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

यह आपको किसी भी नेटवर्क पर असीमित (Unlimited) कॉल (Call) करने में सक्षम बनाता है। साथ ही यूजर्स को फ्री एसएमएस (SMS) भी ऑफर किए जा रहे हैं। बीएसएनएल (BSNL) का 429 रुपये वाला प्लान (Plan) कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। ग्राहकों को इस प्लान (Plan) के साथ Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। हालांकि, इसे केवल मोबाइल पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई में 81 दिनों के लिए फ्री रोमिंग (Free Roaming) की सुविधा भी यह प्लान (Plan) अपने साथ लाता है।

यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल 

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo