BSNL ने उतारे नए किफायती प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो-एयरटेल को टक्कर दे रहे बेनेफिट, प्राइस देखकर हिल जाएगा दिमाग

Updated on 13-Jan-2025
HIGHLIGHTS

BSNL ने अपने ग्राहकों को एक नया तोहफा दिया है।

कंपनी ने एक सस्ता लंबे समय चलने वाला प्लान पेश कर दिया है।

बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS से लैस है।

BSNL ने अपने ग्राहकों को कुछ रीलीफ देते हुए कुछ नए रिचार्ज प्लांस को पेश कर दिया है। यह सभी प्लांस कंपनी के बेहद ज्यादा किफायती रिचार्ज प्लांस हैं। बीएसएनएल इन रिचार्ज प्लांस के साथ आपको क्या ऑफर कर रहा है, आइए जानते हैं।

बीएसएनएल ने एक बार फिर से सुर्खियों को बटोरकर अपने को चर्चा में ला दिया है। असल में, अभी कुछ समय पहले तक जहां लोग बीएसएनएल को कहीं न कहीं छोड़ने का मन बना रहे थे, वहाँ प्राइस हाइक के बाद से कंपनी ने एक बार फिर से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना शुरू किया, इसके बाद कंपनी ने कई की स्कीम आदि को ग्राहकों के लिए पेश किया था, नए लोगो के साथ अब कंपनी आगे बढ़ रही है और एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आ चुकी है। असल में कंपनी ने कुछ नए रिचार्ज प्लांस को पेश कर दिया है। इन प्लांस की एक खामी है कि यह बिना डेटा के आते हैं, हालांकि इनमें आपको कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। आइए बीएसएनएल के इन प्लांस के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Vi बढ़ा रहा Reliance Jio और Airtel की मुसीबत, अब कर दी ये वाली बड़ी घोषणा, सुनकर ग्राहक खुशी से झूम उठे

BSNL ने अपने 439 रुपये की कीमत में आने वाले कॉलिंग प्लान को पेश कर दिया है। इस नए प्लान के आने के बाद कंपनी के बहुत से ग्राहकों को राहत मिली है। असल में यह प्लान कम कीमत में आपको लंबे समय के लिए बेनेफिट दे रहा है। हालांकि, इस प्लान में आपको फ्री डेटा का लाभ नहीं मिल रहा है लेकिन इसमें लंबी वैलिडीटी मिलती है।

BSNL के 439 रुपये के प्लान की डिटेल्स

BSNL ने अपने 439 रुपये के रिचार्ज प्लान को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है, जो बिना इंटरनेट के ज्यादा लंबे समय की कॉलिंग आपको दे रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडीटी के साथ Unlimited Calling मिलती है। यह कॉलिंग आपको सभी नेटवर्क पर फ्री में दी जा रही है। इसके अलावा प्लान के साथ आपको SMS की सुविधा भी दी जा रही है।

BSNL के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!

अगर आप BSNL SIM चलाते हैं तो आप अपने सिम को लंबे समय के लिए चालू रख सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको ज्यादा पैसे न खर्च करते हुए अपने लिए लंबे समय की वैलिडीटी दी जा रही है, साथ में आपको कॉलिंग भी मिल रही है। यह प्लान अगर आप ऐसे ही प्लान को चाहने वाले ग्राहक हैं तो बेस्ट है।

Jio के पास भी है एक सस्ता प्लान

असल में जियो के पास एक 49 रुपये की कीमत वाला प्लान है, जो इतने पैसे में आपको Unlimited Data का लाभ देता है, इस प्लान को आप एक दिन के लिए शायद इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके डेटा पर FUP Limit भी है। आप इस प्लान में कुल 25GB डेटा का लाभ ले सकते हैं। यह प्लान भी आपके लिए एक बेस्ट प्लान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra इंडिया लॉन्च से पहले प्राइस लीक, खरीदने का मन है तो एंट्री से पहले ही जान लें दाम

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :