आज से बीएसएनएल अपने एक डाटा प्लान में कुछ बदलाव कर रहा है जो पहले हर रोज़ 3GB डाटा ऑफर करता था. BSNL के Rs 1,999 वाले प्लान में पहले के मुकाबले अब कम डाटा ऑफर किया जाएगा. बीएसएनएल यूज़र 1 फरवरी से इस प्लान में केवल 2GB डाटा ही उपयोग कर पाएंगे. इस प्लान की अवधि 365 दिन है और यूजर्स डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100SMS का लाभ उठा सकते हैं. दिल्ली और मुंबई सर्कल में इस नेटवर्क पर यूज़र अनलिमिटेड कॉल का लाभ भी उठा सकते हैं.
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने पिछले साल दिसंबर में अपने Rs 1,999 वाले प्लान में कुछ बदलाव किए थे. उस बदलाव में OTT सब्सक्रिप्शन में अंतर किया गया था. हालांकि, अब कम्पनी ने डाटा बेनिफिट्स को कम कर दिया है. अगर ग्राहक यह प्लान रिचार्ज करते हैं तो 365 दिन के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं. इसके अलावा, 60 दिन के लिए यूज़र Lokdhun भी एक्सेस कर पाएंगे.
BSNL का दूसरा Rs 2,399 वाला एनुअल प्लान
अगर Rs 2,399 के इस प्लान की बात करें तो यह 600 दिन की वैधता के साथ आता है. हालांकि, रिवाइज़ प्लान के एक्टिव होने के बाद इसकी वैधता 365 दिन रहेगी. प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल का लाभ मिलेगा।