BSNL ने अपना एक नया प्रीपेड प्लान महज Rs 39 की कीमत में भारत भर में पेश कर दिया है, इस प्लान को खासतौर पर वॉयस कॉलिंग को पसंद करने वाले लोगों के लिए पेश किया गया है।
BSNL ने अपना एक नया प्रीपेड प्लान महज Rs 39 की कीमत में भारत भर में पेश कर दिया है, इस प्लान को खासतौर पर वॉयस कॉलिंग को पसंद करने वाले लोगों के लिए पेश किया गया है। इस प्लान की वैधता 10 दिन की है। इस नए प्लान को कम्पनी की ओर से रिलायंस जियो के Rs 49 वाले प्लान को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया गया है।
इस नए प्लान में आपको कंपनी की ओर से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिल रहा है। हालाँकि मुंबई और दिल्ली के यूजर्स को छोड़कर इस प्लान में कोई भी लिमिटेशन नहीं है। इस प्लान में आपको फ्री कॉलर ट्यून के साथ आपको 100 SMS भी इस वैधता तक के लिए मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आप पूरे 10 दिन तक यह अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं। यह प्लान भारत भर में उपलब्ध हो गया है, इसे आप BSNL के किसी भी सर्कल में प्राप्त कर सकते हैं।
इस नए प्लान के साथ साथ कंपनी की के पास पहले से भी कुछ ऐसे ही वॉयस कॉलिंग पैक्स मौजूद हैं, जैसे Rs 99 और Rs 319 वाला वॉयस कॉलिंग प्लान। अगर हम Rs 99 वाले प्लान की चर्चा करें तो बता देते हैं कि इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जो आपको सब ही नेटवर्क्स पर मिल रही है, इस प्लान की वैधता 26 दिनों की है, और इसमें आपको फ्री PRBT भी मिल रही है। इसके अलावा अगर Rs 319 वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 90 दिनों के लिए फ्री PRBT के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है, बिना किसी SMS आदि के साथ।
अगर हम अभी की चर्चा करें तो Rs 39 वाले प्लान को एक बेस्ट वॉयस कॉलिंग प्लान कहा जा सकता है लेकिन रिलायंस जियो के पास एक Rs 49 वाला प्लान है, जिसमें आपको 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग एक महीने के लिए ही रही है, यह सेवा आपको जियोफोन के साथ मिलने वाली है।