सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने पूरे भारत में आपके प्रीपेड (Prepaid) मोबाइल ग्राहकों के लिए कुछ नए अनलिमिटेड (Unlimited) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल (BSNL) ने दो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं और एक पुराने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को रिवाइज किया है। बीएसएनएल (BSNL) का यह प्लान (Plan) Jio, Airtel और Vi को कड़ी टक्कर देगा क्योंकि इन प्लान्स में कई फायदे मिलते हैं। बीएसएनएल (BSNL) के इन प्लान्स के तहत यूजर्स डाटा और कॉलिंग के अलावा कई फायदे उठा सकते हैं। बीएसएनएल (BSNL) के इन प्लान्स की कीमत क्रमश: 2,999 रुपये और 299 रुपये है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…
इसे भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर
बीएसएनएल (BSNL) 2999 रुपये की कीमत वाला प्लान (Plan): बीएसएनएल (BSNL) ने 2999 रुपये की कीमत वाला एक नया सालाना प्रीपेड (Prepaid) मोबाइल प्लान (Plan) वाउचर लॉन्च किया है। इस प्लान (Plan) के साथ, आपको प्रतिदिन 3GB डेटा (Data), किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS मिलते हैं। यह प्लान (Plan) 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है हालांकि इस प्लान (Plan) में यूजर्स को 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) भी ऑफर की जा रही है। इसके बाद यूजर्स कुल 455 दिनों तक इस प्लान (Plan) का फायदा उठा सकेंगे। यानि इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) कुल 455 दिनों की हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
बीएसएनएल (BSNL) का 299 रुपये की कीमत वाला प्लान (Plan): 1 फरवरी 2022 से यानी आज से कंपनी ने एक और प्लान (Plan) पेश किया है जो 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है और इसकी कीमत 299 रुपये है, इसमें आपको 3GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल (Call) और प्रति दिन 100 फ्री SMS भी मिलेंगे।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी अपने मौजूदा सालाना प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त 60 दिनों की वैलिडिटी (Validity) की पेशकश कर रही है जिसकी कीमत 2399 रुपये है। इस प्लान (Plan) के साथ कंपनी 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी (Validity) ऑफर कर रही है, हालांकि इसकी 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) में इसे भी जोड़ देने पर इसमें आपको कुल 425 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलने वाली है। इसका यह भी मतलब है कि ग्राहक को अब 2399 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर 1 फरवरी 2022 से कुल 425 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी। 2399 रुपये के प्लान (Plan) के साथ 2GB डेटा (Data), फ्री कॉल (Call) और 100 प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी। फ्री रिंगटोन्स और EROS Now सब्सक्रिप्शन भी फ्री में उपलब्ध हैं।
नोट: BSNL के सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!