digit zero1 awards

BSNL के इस प्लान ने मचा रखा है भौकाल, इस मामूली कीमत में छुड़ा दिए Airtel-Jio-Vi के पसीने

BSNL के इस प्लान ने मचा रखा है भौकाल, इस मामूली कीमत में छुड़ा दिए Airtel-Jio-Vi के पसीने
HIGHLIGHTS

सरकार की टेलीकॉम (Telecom) कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने Rs 398 की कीमत में नया प्रीपेड प्लान (Plan) (Prepaid Plan) पेश किया है

प्लान में अनलिमिटेड डाटा (Data) (unlimited Data) ओफर करता है और इसमें कोई स्पीड रिस्ट्रिक्शन भी शामिल नहीं है

इस प्लान (Plan) की अवधि 30 दिन है। प्लान (Plan) (Plan) में अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Calls) और अनलिमिटेड डेटा (unlimited Data) मिलता है

सरकार की टेलीकॉम (Telecom) कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने Rs 398 की कीमत में नया प्रीपेड प्लान (Plan) (Prepaid Plan) पेश किया है जो अनलिमिटेड डाटा (Data) (unlimited Data) ओफर करता है और इसमें कोई स्पीड रिस्ट्रिक्शन भी शामिल नहीं है। इस प्लान (Plan) की अवधि 30 दिन है। प्लान (Plan) (Plan) में अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Calls) और अनलिमिटेड डेटा (unlimited Data) मिलता है। एयरटेल, जियो और Vi इस कीमत में हर रोज़ 3GB डाटा (Data) और अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Calls) का लाभ ऑफर करते हैं।  

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free 

Jio ने पाँच नो डेली डाटा (Data) लिमिट प्लांस (No Daily Data Limit Plans) पेश किए थे जिनमें से एक की कीमत Rs 247 थी और यह 25GB डाटा (Data) व 30 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Calls) व जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन (Subscription) (Free Subscription) ऑफर करता है। एयरटेल ने भी Rs 299 का प्लान (Plan) पेश किया था जिसकी वैधता 30 दिन है और प्लान (Plan) में 30GB डाटा (Data), अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Calls) व प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इसकी अवधि 30 दिन है। अन्य बेनेफिट्स में प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Prime Video Mobile Edition), एयरटेल XStream प्रीमियम (Airtel Xstream Premium), फ्री हैलो ट्यून (Free hello Tunes), विंक म्यूज़िक (Wynk  Music) का लाभ मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स

BSNL का Rs 398 का प्रीपेड प्लान (Plan) (Prepaid Plan) अनलिमिटेड डाटा (Data) (unlimited Data), ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान (Plan) (Plan) में अनलिमिटेड (unlimited) डोमेस्टिक वॉयस कॉल (Domestic Voice Calls) और दिल्ली व मुंबई में नेशनल रोमिंग (national roaming) व प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: फ्री में देखना चाहते हैं OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी और लेटेस्ट शो, रहा पाए 

Jio, Vi, Airtel के 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लांस (Plans) की तुलना

Reliance Jio के 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) को 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह हाई स्पीड इंटरनेट (Internet) प्रदान करता है और फेयर-यूसेज-पॉलिसी (एफयूपी) डेटा (Data) का उपयोग करने के बाद इसकी स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाती है। साथ ही ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलेगी। यह प्लान (Plan) ग्राहकों को JioTV, JioSecurity, JioCloud और JioCinema के साथ साथ कुल 912.5GB डेटा (Data) प्रदान करता है। 

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

भारती एयरटेल (Airtel) का 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) 449 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। FUP लिमिट के बाद इंटरनेट (Internet) की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इतना ही नहीं ग्राहकों को एयरटेल (Airtel) थैंक्स ऐप के लाभ भी मिलते हैं। इतना ही प्लान (Plan) के साथ आपको एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फास्टैग कैशबैक, शॉ एकेडमी, विंक म्यूजिक, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल ऐडिशन का एक महीने का ट्रायल बहुत कुछ मिलता है। यहाँ आपको बता देते हैं कि इस एयरटेल (Airtel) प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और डेली (Daily) 100 SMS भी मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड घर पर हो रहे हैं बोर तो ज़रूर देखें ये हिन्दी वेब सीरीज़ और फिल्में

Vodafone Idea का 2.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) 409 रुपये में उपलब्ध है। वीआई (Vi) का प्लान (Plan) इस लिस्ट का सबसे सस्ता प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है। लेकिन यह भी बहुत कम वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है, इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) भी Airtel की तरह ही 28 दिनों की है। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और डेली (Daily) 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान (Plan) में ग्राहकों को वीआई (Vi) हीरो (Hero) अनलिमिटेड (Unlimited) लाभों के अलावा, मूवी और टीवी के मुफ्त ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ भी मिल रहे हैं। वीआई (Vi) हीरो (Hero) अनलिमिटेड (Unlimited) बेनिफिट्स में बिंज ऑल नाइट (Binge All Night), वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर (Rollover) और डेटा (Data) डिलाइट्स (Delights) शामिल हैं।

नोट: BSNL,Airtel,Jio,Vodafone idea के सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लांस यहाँ देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo