भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने 2022 की शुरुआत में न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया था, जिसके तहत कंपनी 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) मोबाइल प्लान (Plan) रिचार्ज (Recharge) पर पूरी तरह से फ्री दी जा रही थी। बीएसएनएल (BSNL) ने इस ऑफर को PV2399 मोबाइल रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) यानी 2399 रुपये वाले प्लान (Plan) के साथ लॉन्च किया था, अब इसका फायदा उठाने के लिए आखिरी दो दिन बाकी हैं। यानि आप इस ऑफर का लाभ मात्र आज 14 और 15 जनवरी तक ही उठाया सकते हैं। रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone-idea) ने रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत बढ़ाने के बाद मोबाइल यूजर्स को इसे बीएसएनएल (BSNL) का एक बड़ा तोहफा माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए Rs 500 से कम में सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान
https://twitter.com/BSNLCorporate/status/1481251107456393218?ref_src=twsrc%5Etfw
बीएसएनएल (BSNL) के न्यू ईयर ऑफर की बात करें तो कंपनी अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Plan) को अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) दे रही है। 2399 रुपये वाला प्लान (Plan) एक साल यानि 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है, लेकिन ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान (Plan) पर 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) ऑफर की जा रही है। बीएसएनएल (BSNL) के मोबाइल ग्राहक समान कीमत पर 365 दिन + 90 दिन यानि 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 15 जनवरी तक वैलिड है, यानी इस शानदार फ्री ऑफर को पाने के लिए अब आपके पास मात्र 2 दिन बचे हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये के प्लान (Plan) की बात करें तो कंपनी ने यह रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। इस प्लान (Plan) के तहत ग्राहकों को रोजाना 3GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) मिलेगा। इसका मतलब है कि बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स प्लान (Plan) में कुल 1095GB डेटा (Data) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) के बाद, बीएसएनएल (BSNL) ग्राहक कुल 1365GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) का उपयोग मात्र 2399 रुपये में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 680 से लैस Oppo A36 हुआ लॉन्च, जानें कीमत
बहुत सारे डेटा (Data) के अलावा, बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) की पेशकश कर रहा है। यह कॉलिंग (Calling) लोकल और एसटीडी नंबरों पर मुफ्त में की जा सकती है और किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल की जा सकती है। अन्य लाभों में OTT लाभों के अलावा एक निःशुल्क Eros Now सब्सक्रिप्शन शामिल है।
नोट: BSNL के सबसे अच्छे प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!