BSNL ने अपने यूजर्स के लिए दो नई घोषणाएं की हैं, और इन दोनों ही खबरों से बीएसएनएल के यूजर्स ज्यादा खुश नहीं होने वाले हैं। पहली घोषणा की अगर बात करें तो यह Rs 99 की कीमत में आने वाले वॉयस कॉलिंग प्लान से जुड़ी है। इस प्लान में आपको अभी तक जो वैधता मिल रही थी, उसे कंपनी की ओर से कम कर दिया गया है।
इसके अलावा अगर हम दूसरी घोषणा की बात करें तो यह सिम रिप्लेसमेंट से जुड़ी है। इस खबर को सुनकर भी आप ज्यादा खुश नहीं होने वाले हैं, आपको बता देते हैं कि बीएसएनएल ने अब अपने सिम रिप्लेसमेंट को बढ़ाकर Rs 100 कर दिया है।
अगर हम Rs 99 की कीमत में आने वाले BSNL Recharge Plan की बात करें तो इस प्लान में आपको अभी तक लगभग 26 दिनों की वैधता मिल रही थी, लेकिन अब इसे 2 दिन घटाकर मात्र 24 दिन ही कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब आपको दो दिन कम वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलने वाला है। हालाँकि अगर हम बीएसएनएल की चर्चा करें तो कंपनी के पास एक Rs 319 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान भी है जो आपको 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ दे रहा है।
इसके अलावा बीएसएनएल की ओर से सिम रिप्लेसमेंट की कीमत को भी बढ़ाकर Rs 100 कर दिया है। यह नई कीमत 21 जनवरी 2019 से लागू हो गई हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि अब यह कीमत प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक ही कर दी गई है।
अभी तक की अगर बात करें तो आपसे बीएसएनएल मात्र Rs 10 लेकर आपकी सिम को रिप्लेस करना था लेकिन अब इस कीमत में 10 गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है।