BSNL Rs. 319 Recharge
BSNL के पास एक ऐसा दमदार रिचार्ज प्लान है, जो आपको 5 महीने रिचार्ज की टेंशन से बचा सकता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 150 दिन की वैलिडीटी के अलावा अन्य की लाभ मिलते हैं। इतना ही नहीं, यह सब आपको कम दाम में ऑफर किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है की BSNL की ओर से जल्द ही 5G सेवा को पेश कर दिया जाने वाला है। इसके उलट Vi ने भी अपने Vodafone Idea 5G को मुंबई में शुरू कर दिया है। ऐसे में केवल और केवल बीएसएनएल के पास जो अभाव है वह 5G का है, इसके अलावा अगर प्लांस की बात करें तो BSNL कहीं न कहीं Jio-Airtel-Vi से कहीं ज्यादा किफायती और बेहतरीन रिचार्ज प्लांस अपने ग्राहकों को ऑफर करती है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो कम प्राइस में आपको ज्यादा बेनेफिट ऑफर करता है।
अगर बीएसएनएल के इस 5 महीने के लिए मान्य रहने वाले रिचार्ज प्लान को देखा जाए तो यह कंपनी का एक बेहतरीन और किफायती रिचार्ज प्लान है। इस प्लान को आप 400 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं। इस बीएसएनएल प्लान की असल प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है की यह 397 रुपये के प्राइस में आता है। आइए अब इस प्लान के बेनेफिट आदि देखते हैं।
यह भी पढ़ें: 5000 रुपए से कम में AC वाली कूलिंग देते हैं ये 5 एयर कूलर, भीषण गर्मी में भी बंध जाएगी ठिठकी
BSNL के इस प्लान को देखते हैं तो यह आपको देशभर में कहीं पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ प्रदान करता है। हालांकि, यह सेवा आपको केवल और केवल शुरुआती 30 दिनों के लिए ही मिलती है। हालांकि, प्लान में आपको पूरी वैलिडीटी तक रोमिंग फ्री मिलने वली है। बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो यह आपको पहले 30 दिन के लिए 2GB डेली डेटा के तौर पर मिलता है। इसका मतलब है की आपको बीएसएनएल के इस प्लान में 60GB कुल डेटा मिलता है।
इतना ही नहीं, बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। असल में, आपको जानकारी दे देते हैं कि यह प्लान आपको शुरुआती 30 दिनों के लिए 100 SMS भी डेली ऑफर करता है। इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में अच्छे खासे SMS भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप डेटा खत्म होने की स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका मतलब है की 397 रुपये के प्लान में आपको भले ही बेनेफिट केवल और केवल एक महीने यानि 30 दिनों के लिए ही मिल रहे हों, लेकिन इस प्लान में आपको वैलिडीटी पूरे 150 दिनों की ही मिलती है। इसका मतलब है कि आप आगे के चार महीने के लिए इस वैलिडीटी का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, प्लान में मिलने वाले बेनेफिट आपको केवल एक महीने के लिए ही मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के बेहतरीन ऑप्शन है, जो कम प्राइस में लंबे समय तक चलने वाले किसी प्लान को खरीदना चाहते हैं, भले ही उसमें बेनेफिट कम ही क्यों न मिलते हों।
BSNL की ओर से इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको BiTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इसके माध्यम से आप कुछ OTT का लाभ भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको 400+ Live TV Channels भी फ्री में मिलते हैं। यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung के ये वाले फोन हुए सस्ते, अब मिल रहे कौड़ियों के दाम