OMG! 30 दिनों के लिए FREE इंटरनेट-कॉलिंग, BSNL का स्पेशल ऑफर बस इस तारीख तक वैलिड

OMG! 30 दिनों के लिए FREE इंटरनेट-कॉलिंग, BSNL का स्पेशल ऑफर बस इस तारीख तक वैलिड
HIGHLIGHTS

BSNL ऐसे आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही है जो Jio, Airtel और Vi को तगड़ी टक्कर दे सकते हैं।

बीएसएनएल के फेस्टिव ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

यह खास ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2024 तक के लिए ही उपलब्ध है।

टेलिकॉम इंडस्ट्री में अगर हम कीमत और किफायत की बात करें तो इस मामले में BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) सबसे आगे है। यह कंपनी ऐसे आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही है जो Jio, Airtel और Vi को तगड़ी टक्कर दे सकते हैं। यह सरकारी कंपनी अपने दो किफायती ब्रॉडबैंड प्लांस के साथ एक महीने (30 दिन) के लिए फ्री इंटरनेट सेवा ऑफर कर रही है, जिससे यूजर्स को बिना जेब हल्की किए हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेने का मौका मिल रहा है।

BSNL फाइबर प्लांस के साथ फ्री डेटा ऑफर

अगर ग्राहक बीएसएनएल के बजट-फ्रेंडली ब्रॉडबैंड प्लांस में से एक 3 महीने वाले सब्स्क्रिप्शन को चुनते हैं तो इसके फेस्टिव ऑफर के तहत उन्हें फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। यह ऑफर केवल 31 दिसंबर तक के लिए उपलब्ध है। जिन प्लांस के साथ यह ऑफर दिया जा रहा है उनकी कीमतें 500 रुपए के अंदर हैं, जो इन्हें उन लोगों के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है जिन्हें किफायती कीमत पर ज्यादा डेटा की जरूरत होती है।

बीएसएनएल फाइबर बेसिक नियो प्लान: किफायती और हाई-स्पीड

बीएसएनएल फाइबर बेसिक नियो प्लान, जिसकी कीमत 449 रुपए है, हर महीने प्रभावशाली 3.3TB डेटा ऑफर करता है। इसके साथ यूजर्स 50Mbps हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं, जो साधारण मोबाइल इंटरनेट स्पीड से कहीं बेहतर है। जैसे ही 3300GB डेटा खत्म हो जाता है, स्पीड घटकर 4Mbps रह जाएगी। इसके अलावा, इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है। जो ग्राहक 3 महीने वाला प्लान खरीदेंगे उन्हें 50 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 OTT Release Date: MX Player पर जल्द होगा बाबा निराला का भौकाल, उससे पहले देख लें ये वाली 5 धुआंधार वेब सीरीज, OTT पर उड़ा रहीं गर्दा!

बीएसएनएल फाइबर बेसिक प्लान: ज्यादा डेटा के लिए बेहतर स्पीड

BSNL फाइबर बेसिक प्लान जिसकी कीमत 495 रुपए है, ज्यादा फास्ट 100Mbps तक की स्पीड के साथ 3.3TB डेटा ऑफर करता है। डेटा लिमिट पर पहुँचने के बाद स्पीड घटकर 4Mbps हो जाती है। इसके अलावा फाइबर बेसिक नियो प्लान की तरह ही इसमें में फ्री अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स शामिल हैं। यहाँ जो ग्राहक 3 महीने वाले सब्स्क्रिप्शन को चुनते हैं उनके लिए 100 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है।

लिमिटेड टाइम ऑफर

यह खास ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2024 तक के लिए ही उपलब्ध है। इसलिए एक महीने का फ्री इंटरनेट और डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को 3 महीने वाला प्लान खरीदना होगा। चाहे आप किफायती हाई-स्पीड इंटरनेट चाहते हों या अनलिमिटेड कॉल्स, बीएसएनएल का फेस्टिव ऑफर एक ऐसा मौका है जिसे आप बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने पेश किए दो नए रिचार्ज प्लान, कीमत 150 रुपए से भी कम, बेनेफिट देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo