BSNL बाजार में अपने कुछ किफायती प्लान्स को लॉन्च को लेकर पिछले काफी समय से प्रचलित हो गया है। अपने प्लान के बल पर BSNL ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन को भारत में कड़ी टक्कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने Rs 349 वाले प्लान में आपको 54 दिनों के लिए डाटा लाभ मिल रहा है। यह प्लान जियो के Rs 349 वाले प्लान को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस प्लान की वैधता पूरे 70 दिनों की है।
कंपनी के इस नए प्लान में यानी STV 349 में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, साथ ही आपको 1GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से भी मिल रहे हैं। हालाँकि जियो के Rs 349 में आने वाले प्लान में आपको 1।5GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 100SMS प्रतिदिन 70 दिनों के लिए मिल रहे हैं।
इसके पहले कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने नए कॉलिंग प्लान भी पेश किये थे। इन दो नए प्लान की मुख्य खूबी यह है कि इन्हें उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो डाटा से ज्यादा कॉलिंग को पसंद करते हैं, और जिन्हें लम्बे समय तक अपने करीबियों से बात करने की आदत है। कमपनी ने अपने इन दो नए प्लान्स को Rs 319 और Rs 99 की कीमत में लॉन्च किया है।
अपने इन प्लान्स के साथ अपने यूजर्स को बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का एक्सपीरियंस देने का प्रयास कर रही है। अब इसके बाद हम Rs 319 की कीमत में आने वाले BSNL के नए प्लान की बात करें तो इसमें आपको रोमिंग से लेकर अन्य किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिल रहा है। इस पैक में नेशनल रोमिंग भी शामिल हैं, लेकिन इसमें दिल्ली और मुंबई को नहीं रखा गया है। कंपनी ने अपने इन दो सर्कलों के लिए अलग से कुछ STV तैयार किये हैं।
कंपनी ने Rs 319 वाले प्लान में आपको कोई भी FUP लिमिट नहीं है, इसका मतलब है कि आप बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। ऐसा ही कुछ एयरटेल और रिलायंस जियो के प्लान्स में भी आपको मिलता है। इस प्लान की तरह ही Rs 99 वाले प्लान में भी आपको सुविधा मिल रही है, लेकिन इन दोनों प्लान्स की अगर हम बात करें तो इनकी वैधता में आपको अंतर देखने को मिलने वाला है।
जहां Rs 319 में आने वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है, वहीँ अगर हम Rs 99 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसकी वैधता महज 26 दिनों की है। हालाँकि Rs 99 वाले प्लान के साथ आपको फ्री कॉलर ट्यून सेवा भी मिल रही है। हालाँकि Rs 319 वाले प्लान के साथ कंपनी कोई भी PRBT सेवा नहीं दे रही है।