पिछले कुछ समय से BSNL निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने बहुत से नए टैरिफ प्लान्स को लॉन्च कर रहा है, और निरंतर ऐसा करता ही जा रहा है। अभी तक की अगर बात करें तो जहां मात्र रिलायंस जियो ही था, वहां अब BSNL ने भी अपने कदम रख लिए हैं। आपको बता दें कि अभी तक मात्र रिलायंस जियो ही आपको Rs 200 की कीमत के अंदर 2GB डेली डाटा दे रहा था। हालाँकि अब BSNL ने इस लिस्ट में अपने आप को शामिल कर लिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में अपना Rs 171 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है।
हालाँकि ऐसा लग रहा है कि BSNL ने तो इस लिस्ट में रिलायंस जियो को भी पीछे छोड़ दिया है, आपको बता दें कि रिलायंस जियो इतना ही डाटा आपको Rs 198 की कीमत में दे रहा है, वहां BSNL आपको यह मात्र Rs 171 की कीमत में देने वाला है, इसके अलावा इस प्लान की वैधता लगभग 30 दिन की है, हालाँकि जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने ऐसे ही प्लान्स की वैधता मात्र 28 दिन की रखते हैं।
BSNL ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में अपने Rs 171 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि यही इस प्लान की कमी नजर आ रही है, क्योंकि रिलायंस जियो की ओर से उसके Rs 198 वाले प्लान को पूरे देशभर में उपलब्ध कराया गया है।
इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा पूरे 30 दिनों के लिए मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको पूरा 60GB डाटा इस प्लान में मिलेगा। साथ ही आपको 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से भी मिलने वाले हैं। साथ ही प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी बिना किसी FUP लिमिट के मिल रही है।